Aloe Vera For Hairs: गर्मी और पसीने से बाल बहुत रूखे और बेजान हो जाते हैं. बारिश के मौसम में लोग बालों के झड़ने की समस्या से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं. दरअसल गर्मी में शरीर में पानी की कमी और बढ़ते तापमान का असर बालों पर पड़ता है. ऐसे में बाल ड्राय होने लगते हैं. बालों को रूखापन से बचाने और सिल्की बनाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं. बालों में एलोवेरा लगाने से सिल्की और मुलायम बनते हैं. ज्यादातर लोगों के घरों में एलोवेरा का पौधा होता है. आप आसानी से एलोवेरा से हेयर मास्क बना सकते हैं. इसमें नेचुरल चीजों का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है. इस मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2-3 बार कर सकते हैं. जानिए कैसे बनाएं एलोवेरा से हेयर मास्क
एलोवेरा हेयर मास्क कैसे बनाएं
1- एलोवेरा से हेयर माक्स बनाने के लिए सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा की पत्ती से 2 चम्मच एलोवेरा जेल निकाल लें.
2- अब एलोवेरा जेल में एक चम्मच नारियल तेल, 1 चम्मच अरंडी का तेल और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल मिक्स करें.
3- सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और इससे एक पेस्ट जैसा तैयार कर लें.
4- इस पेस्ट को बालों पर अच्छी तरह से लगाएं. आपके एलोवेरा जेल से पूरे बालों को अच्छी तरह से कवर करना है.
5- इस मास्क को करीब 2 घंटे तक बालों पर लगा रहने दें. आप चाहें तो इसे हेयर कैप से कवर कर लें.
6- 2 घंटे बाद बालों को सादा पानी से अच्छी तरह से वॉश कर लें.
7- हफ्ते में में करीब 2-3 बार इस एलोवेरा हेयर मास्क को बालों पर जरूर लगाएं. आपको 1 हफ्ते में ही फर्क दिखने लगेगा.
8- एलोवेरा को नियमित रूप से बालों में लगाने से बाल सॉफ्ट और सिल्की बनते हैं.
9- एलोवेरा में मिक्स होने वाले तेल भी बालों के लिए जरूरी हैं. तेल में एक फैट मॉलेक्यूल होता है, जो बालों को हाइड्रेट कर देता है.
10- इसमें आप चाहें तो विटामिन ई का कैप्सूल भी मिला सकते हैं. इससे टूटे हुए बालों की मरम्मत करने में मदद मिलती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Stretch Marks: स्ट्रेच मार्क्स से हैं परेशान तो फॉलो करें ये नेचुरल टिप्स, कुछ ही दिन में गायब होंगे निशान
ये भी पढ़ें: Walnuts Life: बरसात में आ जाती है अखरोट में सीलन, लंबे समय तक इन उपायों को अपनाकर रख सकते हैं फ्रेश