Relationship Tips: लड़कों में दिखें ये 4 आदतें तो हो जाएं अलर्ट! भूल से भी ना बनाएं अपना 'लाइफ पार्टनर'
हम यहां लड़कों की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको पहचानकर आप उनसे दूर होने का विकल्प चुन सकती हैं.
![Relationship Tips: लड़कों में दिखें ये 4 आदतें तो हो जाएं अलर्ट! भूल से भी ना बनाएं अपना 'लाइफ पार्टनर' Always Avoid These Types Of Boys Dont Make Them Your Life Partner Relationship Tips: लड़कों में दिखें ये 4 आदतें तो हो जाएं अलर्ट! भूल से भी ना बनाएं अपना 'लाइफ पार्टनर'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/17/bd327db8758cc435cb1194861c029bf01673944670935635_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Relationship Advice: हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर उसे बेहद प्यार करे और इंपोर्टेंस दे और उसका अच्छे से ख्याल रखे. हालांकि कई बार कुछ लड़कियां ऐसे लड़कों से प्यार कर बैठती हैं, जो स्वभाव से स्वार्थी, झूठे और मक्कार होते हैं. कई बार यह पहचानना और समझना मुश्किल होता है कि आप जिसके साथ हैं, वो आपके लिए सही है या नहीं. लड़कियों के साथ आमतौर पर यह देखने को मिलता है कि वे समझ ही नहीं पाती कि उनका ब्वॉयफ्रेंड उनका लाइफ पार्टनर बनने लायक है या नहीं.
हालांकि अब आपको कश्मकश में पड़े रहने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम यहां लड़कों की कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको पहचानकर आप उनसे दूर होने का विकल्प चुन सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप में बने रहने से बेहतर है कि आप अपने भविष्य को खुशनुमा बनाने का प्रयास करें और आगे बढ़ें.
1. स्वार्थी लड़का
अगर आप किसी ऐसे शख्स के साथ हैं जो सिर्फ अपने बारे में सोचता है और आप में दिलचस्पी ठीक से नहीं दिखाता या आपकी परेशानियों को नजरअंदाज करता है तो सावधान हो जाएं और तुरंत ऐसे लड़के से दूरी बना लें. अगर वह सोचता है कि सिर्फ वहीं अच्छा है और आपको कुछ नहीं समझता तो ऐसे व्यक्ति के साथ अपना समय बर्बाद बिल्कुल न करें.
2. झूठा लड़का
किसी भी रिश्ते की नींव भरोसा होती है. अगर आपका पार्टनर आपसे झूठ बोल रहा है या आपसे सच छिपाने की कोशिश कर रहा है तो अपने रिलेशनशिप के बारे में अच्छे से सोच लें. अगर वो बहुत से वादे करता है, लेकिन उन्हें पूरा नहीं करता तो अपने आपको अंधेरे में न रखें.
3. अवॉइड
जब कोई किसी के साथ प्यार में होता है तो वो अपने रिश्ते को शादी तक ले जाना चाहता है. लेकिन अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड आपको अवॉइड करने की कोशिश करता है और शादी के सवाल से बचने का प्रयास करता है तो निसंदेह वो आपके लिए एक सही लड़का नहीं है. अगर वो अपने पैरेंट्स या दोस्तों से मिलाने से बचता दिखाई पड़ता है तो आप अपने कदम पीछे खींच लें.
4. कंट्रोल करने वाला
जी हां, अगर आपका पार्टनर आपको अपने हिसाब से चलाने की कोशिश करता है या आपके हर फैसले और एक्शन को कंट्रोल करता है तो वो लड़का आपके लिए बिल्कुल सही नहीं है. आज भलें आप मैनेज कर लें. लेकिन भविष्य में आपको बार-बार उसके सामने झुकना पड़ेगा, जो आपके जीवन को और कठिन बना सकता है.
ये भी पढ़ें: February Tourist Places: फरवरी में खुशनुमा हो जाता है इन जगहों का मौसम, घूमने में आएगा मजा, बना लें प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)