एक्सप्लोरर
Wash Your Clothes : क्या आप भी बिना धोए पहन लेते हैं नए कपड़े, तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये समस्या
क्या आप भी नए कपड़ों को शॉपिंग बैग से सीधे निकालकर पहन लेते हैं? अगर हां, तो ये शरीर के लिए नुकसानदायक है. बीमारियों से बचना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कि नये कपड़े धोकर ही पहनिये.
![Wash Your Clothes : क्या आप भी बिना धोए पहन लेते हैं नए कपड़े, तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये समस्या always wash new clothes before wearing know the reason behind it Wash Your Clothes : क्या आप भी बिना धोए पहन लेते हैं नए कपड़े, तो हो जाएं सावधान, हो सकती है ये समस्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/13/5fb614832a6f164578237e51a12ba1c6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नए कपड़े को धोना है जरूरी
Wash Your Clothes : अधिकतर लोग जब कपड़ों की शॉपिंग करते हैं तो उसको बिना धोए पहन लेते हैं. उनको लगता है कि नया कपड़ा है तो साफ है. उनकी यही सोच सेहत के लिए खतरनाक हो सकती है. बिना धोए कपड़े तुरंत पहन लेने से जर्म्स आप पर हमला कर सकते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचाते हैं. आइए जानें नए कपड़ों को बिना धोए क्यों नहीं पहनना चाहिए.
- जब आप कपड़े खरीदते हैं तो आपको पता नहीं होता कि इस कपड़े को कितने लोगों ने ट्राई किया है. जिन लोगों ने कपड़े को पहना होता है उनका पसीना उन कपड़ों पर रहता है. जब आप उसी कपड़े को बिना धोए पहनते हैं तो ढेर सारे बैक्टीरिया उसमें मौजूद होते हैं.
- नए कपड़े जब बनते हैं तो एक जगह से दूसरी जगह न जाने कितने हाथों से होकर हमारे पास आते हैं, जिससे इंफेक्शन का खतरा अधिक बढ़ जाता है.
- कपड़ों में कई तरह के कैमिकल का इस्तेमाल किया जाता है और जब हम बिना धोए कपड़ों को डायरेक्ट पहनते हैं तो ये केमिकल हमारी बॉडी से टच होते हैं और बीमारियां फैलाते हैं.
- जिन नए कपड़ों को आपने खरीदा है, हो सकता है उन कपड़ों को ऐसे लोगों ने पहना होगा, जो त्वचा रोग से ग्रसित हो या उन्हें कोई संक्रामक बीमारी हो, इसलिए नए कपड़ों को धोएं जरूर. डार्क कलर के कपड़ों को अलग- अलग कलर में डाई करने व कपड़ों के कलर को बचाने के लिए उसमें कई तरह के कैमिकल का उपयोग किया जाता है, जो त्वचा के लिए हानिकारक होते हैं.जब भी बच्चों के लिए कपड़े खरीदें तो उसे भी धोएं ज़रूर. क्योंकि बच्चों की स्किन बड़ो से भी ज़्यादा सॉफ्ट होती है.
ये भी पढ़ें:- Makhane Ke Fayde : जानिए सेहत के लिए कितना फायदेमंद है मखाना
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)