इडली हाथों से खायी जानेवाली दक्षिण भारत की एक लोकप्रिय डिश है. बहुत सारे लोग अपने हाथों से भोजन खाकर आनंद लेते हैं. लेकिन, जब महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने आइसक्रीम की स्टिक पर इडली की एक तस्वीर पोस्ट की तो उसने यूजर के बीच बंटवारा पैदा कर दिया.
आनंद महिंद्रा का ट्वीट इंटरनेट पर वायरल
आनंद महिंद्रा ने कैप्शन में लिखा, "बेंगलुरू, भारत के नए खोज की राजधानी अपनी रचनात्मकता को सबसे ज्यादा अप्रत्याशित क्षेत्रों में बढ़ाने से नहीं रोक सकता..छड़ी पर इडली- सांभर और चटनी..कौन लोग पक्ष में हैं और कौन विपक्षी?"
आइसक्रीम की स्टिक पर इडली
आनंद महिंद्रा का ट्विट सोशल मीडिया यूजर की निगाहों से नहीं बच सका. उसे हजारों में लाइक्स मिलने लगे और रिट्वीट किया जाने लगा. ज्यादातर यूजर को आइसक्रीम की छड़ी पर इडली पेश करने के अनोखे विचार से हैरान हुए, वहीं कई दूसरों ने अपनी नाखुशी जताई. दरअसल बेहद लोकप्रिय दक्षिण भारत की डिश में नया मोड़ बेंगलुरू में एक रेस्टोरेंट की वजह से आया. वायरल तस्वीर पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिलने लगे. कुछ लोग भ्रम में पड़ गए कि क्या ये इडली है या सांभर या चटनी के साथ पेश की जानेवाली कुल्फी. कई लोगों ने जानना चाहा कि किस रेस्टोरेंट में अनोखी डिश मिल रही है.
एक यूजर ने लिखा, "पूरी तरह इसके खिलाफ...इडली को महज हाथ से खाना वास्तविक परंपरा है..ये छड़ी है." दूसरे यूजर ने कहा, "भारतीय फूड्स सिर्फ हाथों से खाए जाने में सबसे अच्छे लगते हैं. उसके अलावा कुछ भी अपराध है." तीसरे ने टिप्पणी की, "शुक्र है ये इडली है. शुरू में मैंने सोचा था कि ये मनीला आइसक्रीम है जिसे सांभर में डुबोया गया है, जिसने मुझे बुरा सपना दिया!"
प्रेगनेंट महिलाओं को कोरोना का खतरा ज्यादा, CDC की सलाह- जरूर करवाएं टीकाकरण
Metabolism बढ़ाने के लिए अपने डेली रूटीन में करें ये छोटे बदलाव, जल्द मिलेगा फायदा