Relationship Goals : एक समय था जब सुशांत (Sushant Singh Rajput) और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के प्यार के चर्चे हुआ करते थे.दोनों जनता के फेवरिट कपल्स हुआ करते थे लेकिन समय का पहिया घूमा और दोनों अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए. आज सुशांत एक चमकता सितारा बन गए हैं तो वहीं अंकिता भी जल्द शादी कर के अपनी नई दुनिया बसाने जा रही हैं. अंकिता ने विक्की (Vicky Jain) से अपने प्यार का इज़हार खुलकर किया था. अंकिता ने विक्की के बर्थडे पर एक बार पोस्ट करते हुए लिखा था कि वो ज़िंदगी के हर मोड़ पर उनका साथ देंगी और चट्टान की तरह उनके साथ हमेशा खड़ी रहेंगी. अंकिता का ये रिलेशनशिप कई मायने में खास है. प्यार दोनों ही तरफ से बराबर है. दोनों अक्सर एक-दूसरे के प्यार के रंग में रंगे नज़र आते हैं जो सभी को कपल गोल्स देता है.
पार्टनर की तारीफ से बढ़ती हैं नज़दीकियां-
प्यार करना आसान है लेकिन उसे निभाना मुश्किल. बहुत मुश्किल होता है किसी रिलेशनशिप में अपने पार्टनर की तारीफें सभी के सामने खुलकर कर पाना, इस बात को बिल्कुल दिमाग से निकालकर कि आपका पार्टनर आपसे ज़्यादा पसंद किया जा रहा है. अगर आप अपने पार्टनर की कोशिशों की सभी के सामने तारीफ करते हैं तो इससे न सिर्फ आपके पार्टनर की इज्जत बढ़ती है बल्कि आप दोनों की नज़दीकियां भी बढ़ती हैं.
हर मोड़ पर चट्टान की तरह साथ खड़े रहना-
जब सुशांत सभी को छोड़कर चले गए थे तब अंकिता ने उनके लिए इंसाफ मांगना शुरू किया वो पूरे ज़ोर-शोर से इस कोशिश में लगी थीं कि सुशांत को इंसाफ मिल पाए जिसमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़े नज़र आए थे उनके पार्टनर विक्की जैन. जिस तरह से उन्होनें अंकिता को सपोर्ट किया वो ये दिखाता है कि जब प्यार सच्चा हो तो मौका चाहे जो हो आप अपने पार्टनर का साथ कभी नहीं छोड़ सकते.
पास्ट को स्वीकारना बहुत ज़रूरी-
विक्की जानते थे कि अंकिता उनसे पहले सुशांत के साथ बहुत ही सीरियस रिलेशनशिप में थीं इसके बावजूद उन्होनें इस बात को अपने बीच की दूरी नहीं बनने दिया. यहां तक की सुशांत की मौत पर जब अंकिता दुखी थीं तो वो उनका सहारा भी बने. उन्होनें न सिर्फ अंकिता के पास्ट को स्वीकारा बल्कि उनकी फीलिंग्स की भी कद्र की जो कि उनके रिलेशनशिप की खूबसूरती को दिखाता है.
ये भी पढ़ें- Relationship Advice : ऐसे लड़कों की लड़कियां होती हैं दीवानी, क्या आप में है ये खूबियां ?