Getting Irritated in Relationship: हर रिश्ते(Relationship) में किसी ना किसी बात को लेकर तकरार हो ही जाती है. पर आपकी ये तकरार किसी और खराब अंजाम तक ना पहुंच जाए. जी हां, कई बार आपके पार्टनर की कौन सी बात या आदत आपको बार बार इरिटेट करती हो यह आपको भी पता नहीं चल पाता. और ये इरिटेशन लेवल इतना ज्यादा ना हो जाए कि रिश्ते को खत्म करने तक की बात आ जाए. इसलिए पार्टनर के इरिटेशन या उनके द्वारा बार बार उसी चीज को दोहराने से रिश्ता खराब ना हो जाए आपको इसे पहचानना होगा और इस पर काम करना होगा. तो आइए पहले ये जानते हैं आपके पार्टनर की कौन कौन सी बात या आदत आपको इरिटेट(Irritate) कर सकती है.


आप पर से ध्यान हटाना
शादी को लंबे समय होने के बाद कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि आपका पार्टनर किसी और के बारे में अक्सर बाते किया करता है या उनसे आपके सामने ही फ्लर्ट करने की कोशिश भी करता है. ऐसे में आपका उन पर से विश्वास तो उठ ही जाता है साथ ही आपके रिश्ते में खटास आने लगती है.
 
पार्टनर का मजाक उड़ाना
अगर आपने कई बार नोटिस किया है कि आपका पार्टनर हर बात में आपका मजाक बना देता है तो ये आपके लिए इरिटेशन प्वॉइंट हो सकता है. हद तो तब हो जाती है जब आपका पार्टनर किसी और के सामने भी ऐसा करता हो.


किसी भी बात को लेकर लड़ाई करना
अगर आपका पार्टनर आपसे हर बात पर बहस करे तो ये आपके लिए इरिटेशन प्वॉइंट साबित हो सकता है. हर इंसान का एक दायरा होता है अगर वह बार बार उसे क्रॉस करें तो आप भी टूट जाते हैं. और अंजाम रिश्ता टूटने तक आ जाता है.


एक ही बात को दोहराना
कई बार आपने नोटिस किया होगा कि आपका पार्टनर पीछली बातों को लेकर आपको टोकता है या फिर उसी बात को बार बार दोहराता है. जिससे कि आपको इरिटेशन होने लगती है. ऐसे में रिलेशनशिप टूट ही सकता है.


Top Unhappy Marriage Signs: इन टिप्स की मदद से आप जान सकते हैं कि अपनी मैरिड लाइफ से नहीं हैं खुश, हो जाएं अलर्ट


Relationship Tips: रिलेशनशिप में लड़कियां इन बातों को छिपाती हैं अक्सर, क्या लड़कों को इन सीक्रेट्स से होना चाहिए वाकिफ!