Brother-Sister Bonding : Anshula Kapoor ने बताया कैसे Arjun Kapoor छिड़कते हैं उनपर जान, देते हैं Brother-Sister Goals
Love Between Brother and Sister : भले ही भाई-बहन पूरा दिन लड़ते-झगड़ते निकाल दें लेकिन आखिर में दोनों एक-दूसरे के साथ ही नज़र आएंगे और कुछ ऐसी ही रिश्ते की खूबसूरती को बयां किया था एक बार अंशुला नें.
![Brother-Sister Bonding : Anshula Kapoor ने बताया कैसे Arjun Kapoor छिड़कते हैं उनपर जान, देते हैं Brother-Sister Goals anshula kapoor arjun kapoor brother sister bond love between siblings Brother-Sister Bonding : Anshula Kapoor ने बताया कैसे Arjun Kapoor छिड़कते हैं उनपर जान, देते हैं Brother-Sister Goals](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/3/2020/04/10231552/Anshula-Kapoor-site.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brother Sister Bonding : भाई-बहन का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनोखा रिश्ता होता है जिसमें प्यार भी है, तकरार भी. इस रिश्ते से ज़्यादा प्यारा कोई रिश्ता नहीं होता जिसमें भले ही भाई-बहन पूरा दिन लड़ते-झगड़ते निकाल दें लेकिन दिन के आखिर में दोनों एक-दूसरे के साथ ही नज़र आएंगे और कुछ ऐसी ही रिश्ते की खूबसूरती को बयां किया था एक बार अंशुला कपूर नें.अंशुला ने बताया था कि कैसे अर्जुन कपूर हर परेशानी में उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहते हैं. कैसे वो हर वक्त एक सपोर्ट सिस्टम की तरह उनके साथ रहते हैं.
अंशुला ने बताया था, कैसे हमेशा साथ देते हैं अर्जुन-
अर्जुन कपूर को लेकर एक बार बात करते हुए अंशुला ने बताया था कि अर्जुन उन्हें बहुत प्यार करते हैं और वो दोनों एक-दूसरे के साथ शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. कैसे अंशुला की हर छोटी से छोटी ज़रूरत का वो खयाल रखते हैं. अंशुला ने कहा था कि, 'भैया मेरे साथ हमेशा हर मुश्किल में साथ खड़े होते हैं. हम दोनों की लाइफ में क्या चल रहा है, हम कभी भी आपस में नहीं छुपाते हैं. हर एक बात शेयर करते हैं. भैया किसी भी परेशानी में मुझे अकेला नहीं छोड़ते हैं.
तीखी नोंकझोंक और ढेर सारा प्यार-
तीखी नोंकझोंक और ढेर सारा प्यार, यही तो होता है भाई-बहन के रिश्ते का सार. भाई-बहन का रिश्ता इतना खास होता है कि दोनों आपस में झगड़ते रहेंगे लेकिन ये लड़ाइयां ऐसी होती हैं जिनके होने से कभी आपस का प्यार कम नहीं होता बल्कि बढ़ता ही जाता है. यही तो इस रिश्ते की खूबसूरती होती है.
दोस्तों से भी ज़्यादा खास होता है रिश्ता-
भाई-बहन का रिश्ता ऐसा होता है जो दोस्तों से भी ज़्यादा खास होता है क्योंकि एक बहन से बेहतर उसके भाई के दिल की बात कोई नहीं समझ सकता और एक भाई से ज़्यादा कोई उसकी बहन को प्यार नहीं दे सकता और इसीलिए ये रिश्ता इतना खास होता है. भाई-बहन की बॉन्डिंग इतनी लाजवाब होती है कि वो दोस्तों से भी एक कदम आगे होती है.
ये भी पढ़ें- Marriage Advice: नई-नई शादी में आ सकती है दरार, दमक उठेगा रिश्ता अगर अपना लें ये तरीके
Relationship Advice: Breakup के बाद अपनी Single Life पर करें Focus, ऐसे भूलें अपना Past
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)