Anti Dandruff Shampoo Side Effects: डैंड्रफ बालों में होने वाली एक आम समस्या है, जिसका कभी न कभी लगभग सभी ने सामना किया है. डैंड्रफ की वजह से न सिर्फ बाल डैमेज होने लगते हैं, बल्कि टूटना भी शुरू हो जाते हैं. इनकी वजह से सिर में खुजली भी होने लगती है. ज्यादातर लोग डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करते हैं. अब सवाल उठता है कि क्या एंटी-डैंड्रफ शैंपू आपके बालों के लिए फायदेमंद है या नहीं? दरअसल पॉपुलर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने एंटी-डैंड्रफ शैंपू को बालों को नुकसान पहुंचाने वाला बताया है. उनका कहना है कि इस शैंपू के इस्तेमाल से आपके बालों और जड़ों को नुकसान पहुंच सकता है.


हाल ही में शेयर अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जावेद हबीब ने एंटी-डैंड्रफ शैंपू को बालों के लिए नुकसानदेह बताया. उन्होंने कहा कि अगर आप इस शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको ऐसा करने से बचना चाहिए. क्योंकि बालों में ज्यादा एंटी-डैंड्रफ शैंपू लगाने से आपकी जड़ें कमजोर हो सकती हैं और तो और आपके बाल भी खराब हो सकते हैं. इस शैंपू के इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं. इसलिए इनको ज्यादा यूज करने से आपको बचना चाहिए.


कितनी बार यूज कर सकते हैं एंटी-डैंड्रफ शैंपू?


हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब कहते हैं कि किसी को भी एंटी-डैंड्रफ शैंपू का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे डैंड्रफ जाए न जाए, लेकिन बालों की समस्याएं जरूर शुरू हो जाएंगी. अगर आप एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हफ्ते में केवल दो बार ही करें. जितना कम आप एंटी-डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल करेंगे, उतना ही कम नुकसान आपके बालों को पहुंचेगा. 



एंटी-डैंड्रफ शैंपू का रेगुलर इस्तेमाल क्यों नहीं करना चाहिए?


1. ड्राई हो जाएंगे बाल: एंटी-डैंड्रफ शैंपू आपके बालों को ड्राई कर सकता है. इसके इस्तेमाल से आपको अपने बाल रूखे और बेजान लग सकते हैं. ये शैंपू आपके बालों से नमी को छीन सकता है और उन्हें दोमुंहे बना सकता है. ड्राई बालों के साथ झड़ने की समस्या अक्सर देखी जाती है. यही वजह है कि इस शैंपू का इस्तेमाल ज्यादा नहीं करना चाहिए. 


2. बिगड़ सकता है स्कैल्प का पीएच: एंटी-डैंड्रफ शैंपू के ज्यादा इस्तेमाल से आपके स्कैल्प का पीएच बिगड़ सकता है. इसकी वजह से आपके बालों को कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: अपने पेट्स को चूमना पड़ सकता है भारी! जरूर जान लें ये जरूरी बातें, वरना हो सकती हैं कई बीमारियां