Anti Valentine Week 2023: 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक इश्क-मोहब्बत, प्यार की बातें होती हैं, ये वो हफ्ता होता है जब आशिकों की परीक्षा चलती है. 14 फरवरी को आप इस परीक्षा में पास हुए या नहीं हुए इसका फल मिलता है. कई लोग ऐसे हैं जो सिंगल होते हैं या फिर उनका ब्रेकअप हो गया हो, उन्हें प्यार में धोखा मिला हो.. उनके लिए वैलेंटाइन वीक के बाद एंटी वैलेंटाइन वीक आता है, जो कि 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक चलता है. आइए जानते हैं कि एंटी वेलेंटाइन वीक में क्या-क्या हो सकता है


स्लैप डे-वेैलेंटाइन वीक खत्म होने के बाद 15 तारीख से एंटी वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है. इसमें पहला दिन स्लैप डे के रूप में मनाया जाता है. अगर आपके पाटनर ने आपको धोखा दिया है या फिर किसी कारण से आप मूव ऑन करना चाहते हैं तो स्लैप डे के दिन अपने प्यार का अंत कर सकते हैं. स्लैप डे का मतलब हरगिज़ ये नहीं है कि आप जाकर अपने पार्टनर को जोर से थप्पड़ मारें, बल्कि अपने काम और भावनाओं से उन्हें आइना दिखाएं, अपने काम से स्लैप करके रिलेशनशिप से बाहर आ जाए.


किक डे- 16 फरवरी को किक डे के रूप में मनाया जाता है. इसका मतलब ये है कि अगर आप पिछले कुछ महीनों से बुरे रिश्ते से गुजर रहे हैं, दर्द से गुजर रहे हैं, तो उससे बाहर निकलने के लिए आप किक मार कर बाहर निकले और नई शुरुआत करें. आपके पार्टनर ने आपको कोई गिफ्ट दिया है तो उस से दूरी बनाएं और मूव ऑन करें.


परफ्यूम डे-एंटी वेैलेंटाइन वीक के तीसरे दिन को परफ्यूम डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन खुद के लिए बढ़िया खुशबूदार परफ्यूम खरीदें और इस खुशबू से अपनी जिंदगी में नई महक भरदे, दर्द को भुलाकर अच्छा महसूस करने की कोशिश करें.


फ्लर्टिंग डे- 18 फरवरी को फ्लर्टिंग डे के तौर पर मनाया जाता है सिंगल है या आपका ब्रेकअप हुआ है तो इस दिन आप फ्लर्ट कर सकते हैं. नए लोगों से मिले मस्ती करें और खुद को रिलैक्स महसूस कराएं


कन्फेशन डे- 19 फरवरी वेैलेंटाइन वीक का पांचवा दिन होता है. इसे कन्फेशन डे कहा जाता है. अगर आप अपने दिल की बात किसी खास इंसान के सामने स्वीकार ना चाहते हैं या फिर आपने कुछ गलत किया है वो स्वीकारना चाहते हैं तो ये बहुत ही बढ़िया मौका है.


मिसिंग डे- 20 फरवरी को मिसिंग डे के तौर पर मनाया जाता है, अपने पसंदीदा व्यक्ति को अगर आप मिस कर रहे हैं, या आपका ब्रेकअप हुआ है और अपने प्यार को मिस कर रहे हैं तो ये वो वक्त होता है जब आप अपनी सच्ची भावनाओं को उनके सामने व्यक्त कर सकें, इसके अलावा आप अपने परिवार या दोस्त को भी मिस कर रहे हैं तो भी ये सही मौका है उन्हें अपनी फीलिंग बताने का.


ब्रेकअप डे- एंटी वैलेंटाइन वीक  का आखरी दिन ब्रेकअप डे होता है, जो 21 फरवरी को होगा,अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं और वो बहुत ज्यादा टॉक्सिक हो चुका है, रिश्ते बचा-बचा कर आप थक चुके हैं और अब आप उस रिश्ते में आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं तो ब्रेकअप डे ऐसा करने के लिए एकदम सही मौका हो सकता है. आप इसी दिन अपने टॉक्सिक रिलेशनशिप पर ब्रेक लगा दें.


यह भी पढ़ें - Chocolate Day पर इन ऐप्स से पार्टनर को भेजें चॉकलेट, 10 से 15 मिनट में हो जाएगी डिलीवरी