अक्सर लोग सोचते हैं कि गलत खान-पान या बिस्तर पर बैठे या लेटे रहने से ही वज़न बढ़ता है लेकिन बता दें कि इसकी एक और वजह होती है- दवाइयों का अत्यधिक सेवन. जी हाँ, जो लोग लंबे समय तक बीमार रहते हैं उनके द्वारा दवाइयों का ज़्यादा सेवन उन्हें बढ़ते वजन की समस्या से रूबरू करवाता है. लेकिन ऐसा नहीं है कि ये परेशानी सिर्फ इन्हीं लोगों के साथ है. जो लोग छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी दवाइयों का सेवन करते हैं उनमें भी मोटापे के लक्षण देखे जा सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको उन सप्लीमेंट्स की जानकारी देंगे जो आपके बढ़ते वज़न का कारण बनती हैं.


1. हार्मोन सप्लीमेंट्स
अक्सर स्त्रियां अपने हॉमोन्स को संतुलित करने के लिए एस्ट्रोजन रिप्लेसमेंट थेरेपी लेती हैं. इस थेरेपी के बाद महिलाओं को भूख ज़्यादा लगती है और उनके शरीर में वॉटर रिटेंशन बढ़ जाता है. जब वे इसका हाई डोज़ लेती हैं तो ब्लड शुगर लेवल की मात्रा भी बढ़ जाती है. इस लेवल के बढ़ने से शरीर में फैट जमा होने लगता है और स्त्रियों का वजन बढ़ जाता है.


2. हाई ब्लड प्रेशर की दवाईयां
हाई ब्लड प्रेशर आज एक आम समस्या बनती जा रही है. यह आगे चलकर हृदय रोग का भी कारण बन सकती है. इसमें डॉक्टर, बचने के लिए दवाई का सेवन करने की सलाह देते हैं. हाई ब्लड प्रेशर से बचने के लिए डॉक्टर जो दवाई प्रोवाइड करते हैं उनकी वजह से लोगों का वजन बढ़ता है. इन दवाईयों का सेवन कैलोरीज बर्न करने की प्रक्रिया को धीरे करने के साथ शरीर में वाटर रिटेंशन की समस्या को भी बढ़ देता है.


3. एंटीबायोटिक्स
डॉक्टर इंफेक्शन से छुटकारा पाने के लिए अक्सर एंटीबायोटिक्स लेने की सलाह देते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो छोटी मोटी परेशानी जैसे कि सर्दी जुकाम, सिर में दर्द, पेट में दर्द आदि के लिए भी दवाई का सेवन करते हैं. उन्हें बता दें कि दवाइयों के सेवन से इन परेशानियों से छुटकारा ज़रूर मिलता है लेकिन ऐसा करने वालों को ओबेसिटी हो सकती है.


4. माइग्रेन पिल्स
कुछ लोग अपने माइग्रेन के दर्द के लिए दवाइयों का इस्तेमाल करते हैं. यह दवाइयां टेस्ट बड्स को शरीर में सक्रिय कर देती हैं. टेस्ट बड्स के सक्रिय हो जाने के कारण व्यक्ति को बार-बार भूख लगती है और उसका वजन बढ़ने लगता है.


कुछ महत्वपूर्ण बातें-
- आप अगर किसी दवाई का सेवन कर रहे हैं और उस दवाई से आपका वजन बढ़ता है तो तुरंत डॉक्टर को बताएं ताकि वे आपको अन्य विकल्प दे सकें.
- वज़न के बढ़ने के डर से दवाइयों को बीच में बंद ना करें. ध्यान रखें कि सेहत सबसे पहले है और वज़न को बाद में नियंत्रित किया जा सकता है.
- खुद से दवाई लेने के बजाय डॉक्टर से परामर्श ज़रूर करें.
- डायबिटीज और दिल के मरीजों को कुछ लाइफ सेविंग ड्रग्स दी जाती हैं. इन दवाइयों के कारण वज़न बढ़ने लगता है. वजन बढ़ने से ना डरें, दवा का सेवन समय पर करें.