Use banana to get clear skin: चेहरे पर लगाए जाने वाले उत्पादों में से जितने अधिक नेचुरल होते हैं, उतना ही अधिक फायदा मिलता है. केमिकल्स लांग रन में समस्या खड़ी करते हैं. ये बात सेलिब्रेटीज भी मानते हैं. तभी सभी की फेवरेट अनुष्का शर्मा के पसंदीदा स्किन रूटीन में से एक है मिसे हुए केले से चेहरे को साफ करना.
एक बार वॉज पत्रिका से बातचीत में अनुष्का ने कहा था कि मैश्ड बनाना आपके चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है, यह खासतौर पर एक बढ़िया क्लिंजर की तरह काम करता है.
ये फायदे होते हैं केले के इस्तेमाल से –
- इससे आपके चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती या देर से पड़ती हैं.
- चेहरा निखरता है और त्वचा साफ होती है.
- आंखों के नीचे की सूजन भी कम होती है.
- अगर एक्ने के दाग हैं तो वे भी कम होते हैं.
- ये स्किन को हाइड्रेट करने के साथ ही मॉइश्चराइज भी करता है.
- ड्राय स्किन की समस्या को खत्म करता है.
- सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है.
स्किन के मुताबिक बनाएं पैक –
केले के साथ ही केले की स्किन को भी चेहरे पर घिसा जा सकता है. एक बात का ध्यान और रखें कि केले का पैक बनाते समय स्किन के अनुसार बाकी इंग्रीडिएंट डालें. जैसे ड्राय स्किन के लिए गले केले के मिक्सचर में थोड़ा सा दही और केले का रस मिलाकर पैक बनाएं.
इसी तरह आयली स्किन के लिए मैश्ड बनाना में कुछ बूंदे नींबू का रस डालकर इसे लगाएं. करीब 15 से 20 मिनट लगा रहने दें और साफ पानी से धो लें.
कांबिनिशन स्किन के लिए इसमें थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं. इससे एक्ने में भी राहत मिलती है. टैन रिमूवल करना हो तो इसमें थोड़ा सा दूध मिला सकते हैं. कोई भी पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें.
यह भी पढ़ें:
Mercedes G-Wagon से लेकर Bvlgari की घड़ी तक, Sara Ali Khan के पास हैं ये महंगी चीजें