राम मंदिर के अलावा अयोध्या में मौजूद हैं ये प्रसिद्ध मंदिर, सबकी अपनी अलग मान्यताएं
अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण शुरू हो गया. बुधवार को पीएम मोदी ने राम मंदिर की भूमि पूजन कर चांदी की ईंट और चांदी के फावड़े से ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ निर्माण की आधारशिला रखी.
![राम मंदिर के अलावा अयोध्या में मौजूद हैं ये प्रसिद्ध मंदिर, सबकी अपनी अलग मान्यताएं Apart from Ram temple, these famous temples exist in Ayodhya राम मंदिर के अलावा अयोध्या में मौजूद हैं ये प्रसिद्ध मंदिर, सबकी अपनी अलग मान्यताएं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/06070543/rama-mand.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अयोध्या: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भूमि पूजन कर चांदी की ईंट और चांदी के फावड़े से ‘श्री राम जन्मभूमि मंदिर’ निर्माण की आधारशिला रखी. इसके साथ ही केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी का ना सिर्फ एक प्रमुख चुनावी वादा पूरा हुआ बल्कि उस अभियान की समाप्ति भी हो गई, जिसके सहारे इस भगवा पार्टी ने राजनीतिक सत्ता के शिखर तक का सफर तय किया. लेकिन क्या आपको पता है कि अयोध्या में राम जन्मभूमि के अलावा भी कई ऐसे मंदिर हैं, जो काफी प्रसिद्ध हैं. आइए आपको इन मंदिरों के बारे में बताते हैं.
1- नागेश्वरनाथ मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर के अलावा भगवान शिव का भी एक भव्य मंदिर है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण भगवान राम के पुत्र कुश ने कराया था. ऐसा कहा जाता है कि जब कुश सरयू नदी में नहा रहे थे, तब उनका बाजूबंद खो गया था. कुश का बाजूबंद एक नाग कन्या को मिला जिसे कुश से प्रेम हो गया. कुश ने नाग कन्या के लिए ही यह मंदिर बनवाया था.
2- हनुमान गढ़ी
रामनगरी अयोध्या में हनुमान गढ़ी के नाम से हनुमान जी का भी एक भव्य मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण 10वीं सदी में हुआ था. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा माना जाता है कि अयोध्या में राम मंदिर जाने से पहले हनुमान गढ़ी में हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए. दरअसल, माना जाता है कि हनुमान जी की आज्ञा के बिना भगवान राम के दर्शन नहीं किए जाते हैं, इसलिए अयोध्या में भगवान राम के दर्शन से पहले हनुमान गढ़ी जाकर हनुमान जी के दर्शन करने चाहिए.
3- मणि पर्वत
अयोध्या में स्थित मणि पर्वत का भी धार्मिक और पौराणिक महत्व है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी जब संजीवनी बूटी लेकर आ रहे थे तो उसका एक हिस्सा अयोध्या में गिर गया था. उस हिस्से को ही मणि पर्वत के नाम से जाना जाता है. बता दें कि मणि पर्वत की ऊंचाई 65 फीट है. इस पर्वत की चोटी से आप पूरे शहर का नजारा देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें-
श्रीराम की नगरी अयोध्या के इस भवन का श्रीकृष्ण से भी है नाता, जानें इसकी अद्भुत कहानी
अयोध्या: राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद, जानिये शिलान्यास तक का पूरा घटनाक्रम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)