एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Make Up Tips: ऐसे लगाएं लिप कलर ताकि रहे लांग लास्टिंग, कुछ भी खाएं पर लिप कलर न जाए
Long Lasting Lip Colour: लिप कलर लंबे समय तक चले इसके लिए कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करें. इससे आपका होठों का कलर कुछ खाने- पीने पर भी नहीं उतरेगा. लिपस्टिक की जगह यूज करें लिप टिंट.
Tips for long lasting lip colour: मेकअप करते समय होठों पर लिपस्टिक लगाना किसे पसंद नहीं होता. पर अक्सर देखा जाता है कि लिपस्टिक लगाने के कुछ देर बाद ही इसका रंग उतर जाता है. इस पर भी अगर कुछ खाने पीने की कोशिश कर ली तो पूरी लिपस्टिक गायब ही समझो. आइए जानते हैं कि कैसे लिप कलर लगाएं कि वह लंबे समय तक टिके. साथ ही ये भी जानते हैं कि लांग लास्टिंग इफेकट् के लिए लिप कलर की जगह लिप टिंट क्यों अच्छे माने जाते हैं.
ऐसे लगाएं लांग लास्टिंग लिप कलर –
- लिप कलर को लांग लास्टिंग बनाने के लिए लिपस्टिक की जगह लिप टिंट चुनें. इनका रंग ज्यादा गहरा आता है और देर तक टिकता भी है.
- शुरुआत में लिप बाम न लगाएं क्योंकि ये लिप टिंट को एब्जॉर्ब नहीं होने देते.
- सबसे पहले होठों को स्क्रब कर लें ताकि इन पर से डेड स्किन पूरी तरह हट जाए.
- चाहें तो लिप टिंट या लिपस्टिक के पहले लिप लाइनर से होठों की आउट लाइन खींच लें.
- ये ऑप्शनल है लेकिन ऐसा करने से लिप कलर देर तक टिकता है.
- अब प्राइमर लें और होठों पर लगाएं. ये कलर को लॉक करने में मदद करता है.
- इसके बाद फाउंडेशन की एक छोटी सी ड्रॉप लें और होठों पर पैट करते हुए लगाएं.
- इसे मिक्स हो जाने दें और कंसीलर लें. कंसीलर की भी कुछ लाइनें होठों पर खीचें और ब्रश की मदद से इसे मिक्स कर लें.
- अब कॉम्पैक्ट लें और होठों पर एक लेयर लगा लें. लेयर पतली हो ध्यान रहे और एक्स्ट्रा मैटीरियल झाड़ दें.
- अब ले लिपस्टिक और ब्रश की सहायता से इसे होठों पर लगाएं और मिक्स करें.
- अब इसे ऐसे ही छोड़ दें और बाकी मेकअप करने लगें.
- कुछ देर बीतने के बाद फिर से ब्रश लें और लिपस्टिक की एक और लेयर होठों पर लगाएं और उन्हें ठीक से फिल करें.
- एंड में टिश्यू पेपर के बीच रखकर होंठ प्रेस करें और एक्स्ट्रा प्रोडक्ट निकाल दें.
- ऐसे लगाई गई लिपस्टिक ऑयली छोड़कर कुछ भी खाने या पीने से भी नहीं निकलती है.
- तो अगली बार ये स्टेप्स जरूर ट्राय करें.
यह भी पढ़ें: जब घरेलू नुस्खे अपनाकर भगाया जा सकता है सिरदर्द तो गोलियां क्यों गटकनी?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion