Natural Face Pack : दिवाली का त्योहार आने वाला है. इस दिन लोग घर के सजाने के साथ-साथ खुद को भी सजाते हैं. ताकि वह सबसे सुंदर दिखें. लेकिन दिवाली के दौरान घर की साफ-सफाई और तैयारियों में ज्यादा काम करने से चेहरे का निखार और ग्लो कम हो जाता है. अगर आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा दिवाली के मौके पर खास लगे और अच्छी दिखे तो आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर तुरंत ग्लो पा सकती हैं. दिवाली की व्यस्तताओं के बीच भी आप अपने चेहरे की चमक को बरकरार रख सकती हैं. इन आसान और प्राकृतिक तरीकों से आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप दिवाली पर खूबसूरत निखरी हुई त्वचा के साथ खुशियों का लुत्फ उठा सकेंगी. चलिए जानते हैं फेस पैक बनाने के तरीके...
नींबू और बेसन फेस पैक
इसमें एक चम्मच बेसन और आधा नींबू का रस मिलाया जाता है. इन्हें अच्छी तरह मिक्स करके पेस्ट बना लीजिए. इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें. नींबू के रस में विटामिन सी होता है जो स्किन को डीप क्लीन करता है और डेड स्किन सेल्स को हटाता है. यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है. नींबू का रस त्वचा को टाइट और फर्म भी बनाता है. बेसन में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो मुंहासों और दाग-धब्बों से लड़ते हैं. यह त्वचा को साफ और मुलायम बनाए रखता है.
आलू और शहद फेस पैक
आलू को मसलकर शहद मिलाइए. इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें. फिर ठंडे पानी से धो लें. इसको लगाने के बाद आपका चेहरा बिल्कुल चमक जाएगा.
कॉफी और दही फेस पैक
कॉफी और दही फेस पैक बनाना बेहद आसान है. 2 चम्मच कॉफी पाउडर लें और इसमें 1 चम्मच दही मिलाएं.उसमें थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करें. एक मलहम जैसा पेस्ट तैयार हो जाएगा. यह पेस्ट लगाने से पहले चेहरा धो लें और पानी से सुखा लें. अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें.फिर ठंडे पानी से धो लें.यह फेस पैक त्वचा को डीप क्लीन करेगा और इंस्टेंट ग्लो लाएगा.