रिलेशनशिप कितना भी गहरा क्यों ने हो लेकिन उसमें भी लड़ाईयां होती है. दो लोग अलग-अलग व्यवहार और विचार की वजह से हर बात पर सहमति बने यह जरूरी नहीं है. छोटी-मोटी नोंकझोंक होने के बावजूद भी वे लोग काफी खुश रहते हैं. कई लोगों के मन में सवाल होता है कि आखिर लड़ाई-झगड़े के बाद भी लोग अपने रिश्ते को खुशी-खुशी आगे कैसे बढ़ा लेते हैं? आइए जानते हैं रिलेशनशिप के उन बातों को जिसकी वजह से झगड़ने के बाद भी कपल खुश रहते हैं.


पार्टनर के आत्मसम्मान का रखते है पूरी ख्याल 
गुस्से में आकर अक्सर लोग एक-दूसरे को बहुत कुछ बोल जाते हैं. खुशहाल जोड़े  गुस्से में भी अपनी मर्यादा के बाहर नहीं जाते हैं. झगड़ते समय भी वो इस बात का ध्यान रखते हैं कि किसी भी तरह से पार्टनर का अपमान न हो. वो अपनी भावनाएं जाहिर करते समय ध्यान रखते हैं कि उनकी बातों से पार्टनर की भावनाओं को ठेस न पहुंचे. वो पार्टनर पर न तो चिल्लाते हैं और न ही उनका अपमान करते हैं. वो पार्टनर के आत्मसम्मान का पूरा ख्याल रखते हैं.

गलती होने पर माफी मांग लेना
झगड़ते समय गुस्से में कई बार मुंह से कुछ गलत भी निकल सकता है. हैप्पी कपल्स को इस बात का एहसास तुरंत हो जाता है और वो अपनी गलती स्वीकार कर लेते हैं. उन्हें माफी मांगने में कुछ भी गलत नहीं लगता है. इससे आपस की गलतफहमियां दूर हो जाती हैं और रिश्ता पहले से ज्यादा मजबूत हो जाता है.


प्यार लूटाने में कोई कंजूसी नहीं 
झगड़ा एक स्वस्थ रिश्ते की निशानी होता है. खुश रहने वाले कपल्स का ये खास राज है कि वो मामला ठंडा होने के बाद वो पार्टनर पर प्यार लुटाने की कंजूसी नहीं करते हैं. ये कपल एक-दूसरे को एहसास दिलाते हैं कि छोटे-मोटे झगड़े अपनी जगह हैं, पर प्यार उससे प्यार में कमी नहीं आनी चाहिए.


ये भी पढ़ें:- क्रिकेटर केएल राहुल को ट्रोल करने वालों पर भड़के सुनील शेट्टी, क्या बेटी की पसंद को एक्सेप्ट कर चुके हैं एक्टर?


ये भी पढ़ें:- Lock Upp: जोक मारने पर हुई थी गिरफ्तारी, अब महीनों बाद मुनव्वर फारूकी ने किया ये बड़ा खुलासा