राजस्थान अपने महान इतिहास, सांस्कृतिक और राजा-महाराजों के किलों के लिए जाना जाता है. राजस्थान को किलों का किला भी कहा जाता है. राजस्थान की राजधानी जयपुर, जिसे पिंक सिटी कहा जाता है, लोगों के लिए देखने का एक अधिक पसंदीदा स्थान है. राजस्थान अपने विशेष पहनावे के लिए भी प्रसिद्ध है. चाहे वह हाथीदांत की कड़ियाँ हों या जूते और कपड़े, सभी चीजें लोगों को आकर्षित करती हैं. इसलिए, अगर आप राजस्थान, जयपुर आएं हैं तो शॉपिंग न करें, तो क्या फायदा है?


राजस्थान के साथ ही, जयपुर में कई ऐसे बाजार हैं जहां आप जा सकते हैं. आप इन बाजारों से अपनी यात्रा की सुंदर यादें ले सकते हैं. इन बाजारों की विशेषता यह है कि यहां आप बहुत से सस्ते मूल्यों पर अच्छे सामान खरीद सकते हैं. चाहे वह जयपुर के नगर (जूते) हों या ज्वेलरी. तो चलिए, हम उन प्रसिद्ध बाजारों के बारे में जानते हैं जहां आप बहुत से कम मूल्यों पर शॉपिंग कर सकते हैं.


सदर बाजार 


आपने अब तक दिल्ली के प्रसिद्ध सदर बाजार के बारे में सुना होगा, जहां आप बल्क में चीज़ें खरीद सकते हैं. राजस्थान में भी जैसलमेर में सदर बाजार है, और यहां भी आप सस्ते मूल्यों पर होलसेल दरों पर चीजें खरीद सकते हैं. यह राजस्थान के सबसे सस्ते बाजारों में गिना जाता है. यहां से प्राचीन वस्तुएं, राजस्थानी ज्वेलरी, और लकड़ी के आइटम आदि खरीदी जा सकती हैं.


जोहरी बाजार


अगर आप आभूषण के शौकीन हैं, तो यहां आना आपके लिए कम से कम एक तोहफा के बराबर होगा. इस बाजार में मूल्यवान सोने और चांदी के आभूषण सहित सभी प्रकार के आभूषण उपलब्ध होंगे. यह बाजार अपने विशेष कुंदन कार्य और पारंपरिक मीनाक्षी ज्वेलरी के लिए प्रसिद्ध है. यहां से आप साड़ी और सुंदर लहंगे भी खरीद सकते हैं. अगर आप राजस्थान या जयपुर आए हैं और शॉपिंग के शौकीन हैं तो जोहरी बाजार का दौरा करना न भूलें.


बापू बाजार 


यदि आप रंगीन राजस्थानी मोजड़ी, राजस्थानी ज्वेलरी, राजस्थानी कपड़े, लाक की चूड़ियाँ, सांस्कृतिक भावना देने वाली परंपरागत चीजें खरीदना चाहते हैं, तो आपका दिल जयपुर के बापू बाजार जाकर खुश हो जाएगा. यहां की विशेषता यह है कि आप यहां से माल भी होलसेल दरों पर खरीद सकते हैं.


ये भी पढ़ें : सर्दियों में मिस न करें इन जगहें घूमने का प्लान, आज ही बुक करें टिकट