नयी दिल्ली: एनजीओ प्रजा फाउंडेशन के एक सर्वे के अनुसार, लगभग 60% लोगों का मानना है कि दिल्ली महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित नहीं है.


कैसे की गई रिसर्च-
‘‘दिल्ली में अपराध और पुलिस की स्थिति’’ पर आधारित इस सर्वे में 24,301 लोगों को शामिल किया गया. इसमें कहा गया कि 50% लोग राष्ट्रीय राजधानी में खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते. जबकि मुम्बई में मात्र 17% लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते.


दिल्ली में महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा की स्थिति और भी खराब है.


लगभग 60% लोग यह नहीं मानते कि राष्ट्रीय राजधानी में महिलाएं, बच्चें और वरिष्ठ नागरिक सुरक्षित है. मुम्बई के 25% निवासियों के अपने शहर के बारे में इसी तरह के विचार थे.


रिसर्च के नतीजे-
सर्वे के अनुसार लगभग 57% लोग दिल्ली में यात्रा के दौरान खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करते है. इनमें से 63 % लोगों ने उत्तरपूर्व दिल्ली में यात्रा के बारे में यह आशंका जाहिर की. दिल्ली में अपराध के लगभग 57% पीड़ित पुलिस में मामले की रिपोर्ट नहीं करते है. सर्वे के अनुसार दिल्ली में इस सर्वे में शामिल हुए कुल 24,301 लोगों में से 15% को चोरी, हत्या आदि घटनाओं का सामना करना पड़ा जबकि मुम्बई में केवल 5% लोग अपराधों के शिकार बने.


दिल्ली में इनमें से 43% लोगों ने अपराध की घटनाओं के बारे में पुलिस को सूचित किया जबकि 76% पुलिस बलों की प्रतिक्रिया से असंतुष्ट थे. मुम्बई में सर्वे में शामिल लगभग आधे लोग पुलिस की प्रतिक्रिया से खुश थे.


नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.