Arranged Marriage Benefits: अरेंज्ड मैरिज कपल्स में शादी के कितने दिन बाद हो जाता है सच्चा प्यार, जानें
Arranged Marriage Benefits: आखिर अरेंज्ड मैरिज करने वाले कपल्स के बीच प्यार कब तक और कैसे डेवलप हो पाता है?
Arranged Marriage Benefits : ऑनलाइन डेटिंग और लव अफेयर्स के जमाने में अरेंज मैरिज के दिन अभी लदे नहीं हैं. यह हमारी संस्कृति का एक हिस्सा रही है जो कि अभी भी समाज में बहुत प्रचलित है. अधिकतर युवा आज भी अपने मां-बाप की पसंद से ही अपना जीवनसाथी चुनना पसंद करते हैं. हालांकि, कुछ अपने मन मुताबिक अपने पार्टनर का चयन करते हैं. माता-पिता के ढूंढे लड़के या लड़की से शादी करना और जिंदगीभर साथ निभाने का फैसला आसान नहीं होता है. आप ऐसे व्यक्ति के साथ अपना जीवन निभाने का फैसला लेते हैं, जिसे आप पहले से जानते तक नहीं होते हैं. इस सिचुएशन के कारण अक्सर ये सवाल किया जाता है कि आखिर अरेंज्ड मैरिज करने वाले कपल्स के बीच प्यार कब तक और कैसे डेवलप हो पाता है?
अलग-अलग होता है समय
परिवार की पसंद से शादी करने वाले कपल्स के बीच प्यार बढ़ने में अलग-अलग समय लगता है. इसमें कुछ को हफ्तों, तो कुछ को महीनों का समय लग सकता है. कई कपल्स शादी के बाद फिजिकल रिलेशनशिप बनाकर इंटिमेट रोमांस की शुरुआत करते हैं, तो वहीं कुछ जोड़े एक-दूसरे को समझने और प्यार बढ़ने तक इस ऐक्टिविटी को होल्ड करके रखते हैं. दोनों ही स्थितियां कपल के बीच बढ़ने वाले प्यार के ट्रैक को भी डिसाइड करती हैं।
परिवार का आगे बढ़ना
कुछ के लिए बच्चे का जन्म प्यार, सम्मान, आपसी समझ और बॉन्ड लेकर आता है. इसका एक उदाहरण शाहिद कपूर और मीरा राजपूत भी हैं. ऐक्टर ने एक इंटरव्यू में जाहिर किया था कि पत्नी की पहले प्रेग्नेंसी और बेटी के जन्म के बाद उन्हें अहसास हुआ था कि वह मीरा से कितना प्यार करते हैं। ऐसी ही स्थिति कई कपल्स के साथ होती है, जो पूरी तरह से नॉर्मल है. ऐसे कपल्स के बीच प्यार बढ़ने में एक से दो साल का समय लगता है.
अरेंज्ड मैरिज करने वाले होते हैं रोमांटिक
ऐसा माना जाता है कि अरेंज्ड मैरिज करने वाले अपने साथी के लिए ज्यादा रोमांटिक होते हैं। इनमें से ज्यादातर जोड़े अपनी नई जिंदगी को साथ में जीते हुए जरूरत के मुताबिक, अजस्टमेंट करते हैं, जो उन्हें मुश्किलों से उबरने में मदद करता है। ये चीजें उनके बॉन्ड को काफी मजबूत बनाती हैं और प्यार को गहराई देती है। ऐसे प्यार को बढ़ने में भले ही सालभर तक का समय लग सकता है, लेकिन इस तरह के रिश्ते सबसे मजबूत भी माने जाते हैं.
Karwa Chauth 2021: करवा चौथ का पहला व्रत है तो इस तरह तरीके से सजाएं अपनी पूजा का थाली