दुनिया भर में आर्ट गैलरीज में दिखाए जाने वाले उत्कृष्ट चित्रकारों की पेंटिंग्स का प्रदर्शन अब नई दिल्ली में शुरू होने जा रहा है. दरअसल, नई दिल्ली स्थित सीसीए बिल्डिंग, बीकानेर हाउस में गुरुवार (6 अप्रैल) शाम 6 बजे से एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें वेस्ट बंगाल के चार कलाकारों की रचनाओं यानी पेटिंग्स को दर्शाया जाएगा. ये प्रदर्शनी 12 अप्रैल तक चलेगी, जिसकी थीम है "द मेलोडी ऑफ लाइफ".


इस प्रदर्शनी में शामिल कलाकारों में सुब्रत दास, समीर सरकार, शम्पा सिर्कर दास और श्यामल मुखर्जी का नाम शामिल हैं. ये सभी कलाकार पुरानी पीढ़ियों की पारंपरिक शैली में माहिर हैं, लेकिन स्वतंत्रता के संघर्ष के दौरान उन पर प्रतिबंध लगाया गया था, जो आधुनिक मीडिया के रूप में कैनवास पर ऑइल और एक्रिलिक का उपयोग करने के लिए उन्हें मजबूर कर रहा था. ये कलाकार अब नए रूप में अलग-अलग फिगरेशन के जरिए नई रचनाओं को कैनवास पर प्रदर्शित कर रहे हैं, जो समय की बदलती आवश्यकताओं को दर्शाते हैं.


इन कलाकारों में शामिल समीर सरकार जीवन की रुमानियत को कैनवास पर दर्शाने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, सुब्रत दास के काम की रचना लोक-कथाओं और किस्सों के अलग-अलग पृष्ठों की याद दिलाती हैं. गांव के लोगों के जीवन के रूप में पारंपरिक राधा-कृष्ण अध्यात्म को दर्शाते हुए वह चित्रकारी करते हैं.


कौन हैं समीर सरकार?


साल 1969 में जन्मे सरकार ने 1993 में एकेडमी ऑफ फाइन आर्ट्स से पढ़ाई की है. उन्हें 2016 में भारतीय जैव विज्ञान और अनुसंधान विकास संगठन (आईबीआरएड) की ओर से आर्ट के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए एक विशेष उपलब्धि पुरस्कार दिया गया था. वहीं, साल 2013 में आर्टिस्ट ऑफ द ईयर के रूप में कलरेंटिस और टाटा स्टील द्वारा सरकार को सम्मानित किया गया. साल 2022 में राजा रवि वर्मा फाउंडेशन और कला मंत्रालय की तरफ से मेघ मंडल सम्मान से उन्हें नवाजा गया. समीर सरकार ने अब तक 150 से ज्यादा नेशनल और इंटरनेशनल ग्रुप शो में भाग लिया है.


यह भी पढ़ें- ​UP Anganwadi Recruitment 2023: यूपी में जल्द होगी आंगनबाड़ी के 53 हजार पद पर भर्तियां! यहां पढ़ें डिटेल्स