एक्सप्लोरर
Matrimonial Site's: ऑनलाइन रिश्ता जोड़ते वक्त रहें अलर्ट, आपके इन सवालों के जवाब सच और झूठ से उठाएंगे पर्दा और फेक प्रोफ़ाइल से बचाएंगे
आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जो रिश्ता जोड़ते वक्त आप जरूर पूछें. इन सवालों के जबाब से बहुत हद तक आपके सामने उस इंसान की पिक्चर साफ हो जाएगी.
![Matrimonial Site's: ऑनलाइन रिश्ता जोड़ते वक्त रहें अलर्ट, आपके इन सवालों के जवाब सच और झूठ से उठाएंगे पर्दा और फेक प्रोफ़ाइल से बचाएंगे Ask this question to your would be partner if you are in matrimonial sites Matrimonial Site's: ऑनलाइन रिश्ता जोड़ते वक्त रहें अलर्ट, आपके इन सवालों के जवाब सच और झूठ से उठाएंगे पर्दा और फेक प्रोफ़ाइल से बचाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/27/e2116afd293a4f59780558f8326fe2de1674814931230506_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मैट्रिमोनियल साइट्स पर है तो जरूर पूछे यह सवाल
Questions To Ask In Matrimonial Website: शादी जीवन का सबसे अहम फैसला होता है. यह रिश्ता सिर्फ दो लोगों के बीच का नहीं बल्कि दो परिवारों का होता है. हालांकि इन दिनों मैट्रिमोनियल साइट्स से रिश्ते जोड़ने का चलन तेजी से बढ़ा है. पहले रिश्ता जोड़ने में काफी समय लग जाया करता था लेकिन टेक्नोलॉजी ने हमारे इस काम को भी आसान कर दिया है. लेकिन कहते हैं ना कि हर चीज के साथ उसकी अच्छाई और बुराई जुड़ी होती है. यह मैट्रिमोनियल साइट्स जहां एक तरफ दो जिंदगियों को जोड़ती हैं वहीं कई बार फेक प्रोफाइल लाइफ खराब भी कर देते हैं. कई बार इन साइट्स पर दी गई जानकारी गलत होती है जिसका पता बातचीत में नहीं चल पाता. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे सवाल बताने जा रहे हैं जो रिश्ता जोड़ते वक्त आप जरूर पूछें. इन सवालों के जबाब से बहुत हद तक आपके सामने उस इंसान की पिक्चर साफ हो जाएगी.
1. आप अकेले रहते हैं या परिवार के साथ
आज के समय में बहुत से बच्चे अपने माता पिता से अलग रहते हैं. ऐसे में आपको पार्टनर से जरूर पूछना चाहिए कि क्या वो अकेला रहता है या माता पिता के साथ ? अगर अकेला रहता है तो क्या शादी के बाद माता पिता के साथ रहेगा ? ये सारी बाते शुरूआत में ही क्लियर करना जरूरी है क्योंकि इन सवालों पर आपका फ्यूचर डिपेंड होता है.
2. परिवार के बारे में जानें
फैमिली एक रिश्ते की सबसे जरूरी कड़ी है. आप मैट्रिमोनियल साइट्स पर मिले शख्स की फैमिली के बारे में जानने की कोशिश करें. उसके पारिवारिक रिश्ते कैसे हैं ये जानना बहुत जरूरी होता है. इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पार्टनर रिश्ते निभाने में कैसा है.
3. पार्टनर से एक्सपेक्टेशन ?
आपको पार्टनर कैसा चाहिए, ये सवाल बड़ा आम है. आपको अपने पार्टनर से पूछना चाहिए कि वे अपने पार्टनर से क्या एक्सपेक्टेशन रखते हैं. क्या वो वर्किंग वाइफ चाहते हैं या हाउस वाइफ. ये सारे सवाल पार्टनर की सोच को आपके सामने प्रेजेंट कर देंगे. आपको समझ आ जाएगा कि आपको क्या डिसीजन लेना है.
4. क्या दोनो फैमलीज की रिस्पॉन्सिबिलिटी लेना पॉसिबल है ?
यह सवाल बहुत जरूरी हो जाता है जब आप सिंगल पेरेंट की छत्र छाया में बड़े हुए हैं. आप तो अपने पति के परिवार को अपना लेंगी लेकिन क्या आपका लाइफपार्टनर आपके परिवार को भी एक्सेप्ट करेगा? ये सारी चीजें जानना जरूरी है.
5.फ्यूचर गोल्स क्या हैं.
पार्टनर के फ्यूचर गोल्स जानना जरूरी है क्योंकि शादी के बाद उस फ्यूचर गोल्स की जर्नी में आप का भी उतना ही योगदान होगा जितना आपके पति का होगा. ठीक उसी तरह आप की फ्यूचर गोल को भी क्या आपके होने वाले लाइफ पाटनर एक्सेप्ट करेंगे और उसको रिस्पेक्ट कर साथ देंगे इस सवाल का जवाब जानना भी बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जनरल नॉलेज
आईपीएल
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)