एक्सप्लोरर
बेस्ट टूरिस्ट प्लेस: साल के अंत में दुनिया की इन खास जगहों पर कर सकते हैं टूर
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08123757/iland.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/11
![वहीं, पड़ोसी देश चीन के हॉन्ग कॉन्ग आइलैंड के पश्चिम में बेस्ड विक्टोरिया पहाड़ उन टूरिस्ट प्लेस में शामिल है. जहां आप बेफिर्क होकर जा सकते है और लुत्फ उठा सकते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08180450/inst-11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, पड़ोसी देश चीन के हॉन्ग कॉन्ग आइलैंड के पश्चिम में बेस्ड विक्टोरिया पहाड़ उन टूरिस्ट प्लेस में शामिल है. जहां आप बेफिर्क होकर जा सकते है और लुत्फ उठा सकते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
2/11
![सर्दियों के मौसम में वैसे तो लोग घरों में आराम या फिर एंजॉय कर रहे होते हैं. लेकिन, इस बीच कुछ लोग छुट्टियों के दौरान देश से बाहर जाने की सोच रहे होते हैं. लेकिन, अब सोच ना पड़कर ट्रेवल प्लानिंग के लिए तैयार हो जाइए. हम आपको ऐसी ही खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप छुट्टियां अच्छे से बिता सकते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08175411/inst-10.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सर्दियों के मौसम में वैसे तो लोग घरों में आराम या फिर एंजॉय कर रहे होते हैं. लेकिन, इस बीच कुछ लोग छुट्टियों के दौरान देश से बाहर जाने की सोच रहे होते हैं. लेकिन, अब सोच ना पड़कर ट्रेवल प्लानिंग के लिए तैयार हो जाइए. हम आपको ऐसी ही खास जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप छुट्टियां अच्छे से बिता सकते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
3/11
![वैसे तो एशियाई देशों में शुमार थाइलैंड का नाम तो सभी जानते ही होंगे लेकिन दोऊ इनथानोन माउंटेन इसे और भी खास बनाता है. यह चियांग माई राज्य के चोम थोंग जिले में स्थित है. यह काफी प्रमुख पहाड़ों में शामिल है. इस दोऊ इनथानोन का मतलब 'शीर्ष कौवा का तालाब' है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08175227/inst-8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैसे तो एशियाई देशों में शुमार थाइलैंड का नाम तो सभी जानते ही होंगे लेकिन दोऊ इनथानोन माउंटेन इसे और भी खास बनाता है. यह चियांग माई राज्य के चोम थोंग जिले में स्थित है. यह काफी प्रमुख पहाड़ों में शामिल है. इस दोऊ इनथानोन का मतलब 'शीर्ष कौवा का तालाब' है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
4/11
![न्यूजीलैंड का लेक रोटोरुआ आइलैंड मोकोया द्वीप पर स्थित है. इस झील का इतिहास करीब दो लाख साल पुराना है. तब यहां पर भी भयानक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था जिसके चलते काफी नुकसान हुआ. इसे उत्तरी द्वीप की दूसरी सबसे बड़ी और खूबसूरत झील कहा जाता है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08175141/inst-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
न्यूजीलैंड का लेक रोटोरुआ आइलैंड मोकोया द्वीप पर स्थित है. इस झील का इतिहास करीब दो लाख साल पुराना है. तब यहां पर भी भयानक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था जिसके चलते काफी नुकसान हुआ. इसे उत्तरी द्वीप की दूसरी सबसे बड़ी और खूबसूरत झील कहा जाता है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
5/11
![यूरोपीय देशों में शामिल ग्रीस में सांतोरिनी नाम का आइलैंड बहुत ही शानदार और खूबसूरती के लिहाज से लोगों के लिए बहुत सही है. यहां 16वीं शताब्दी के दौरान एक भयावह ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था जिसके चलते इसे काफी नुकसान सहना पड़ा था. लेकिन, आज की तस्वीर कुछ और है जो आइलैंड पर चार चांद लगाता है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08175032/inst-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूरोपीय देशों में शामिल ग्रीस में सांतोरिनी नाम का आइलैंड बहुत ही शानदार और खूबसूरती के लिहाज से लोगों के लिए बहुत सही है. यहां 16वीं शताब्दी के दौरान एक भयावह ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था जिसके चलते इसे काफी नुकसान सहना पड़ा था. लेकिन, आज की तस्वीर कुछ और है जो आइलैंड पर चार चांद लगाता है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
6/11
![फिर एशिया देशों में से एक कंबोडिया की बात आती है जहां अंकोर वाट मंदिर बना हुआ है. इसकी गिनती सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में होती है. यहां पर भगवान विष्णु की पूजा होती है जिसके लिए सालभर विदेशी सैलानी पूजा अर्चना करने के लिए आया करते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08174947/inst-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर एशिया देशों में से एक कंबोडिया की बात आती है जहां अंकोर वाट मंदिर बना हुआ है. इसकी गिनती सबसे बड़े धार्मिक स्थलों में होती है. यहां पर भगवान विष्णु की पूजा होती है जिसके लिए सालभर विदेशी सैलानी पूजा अर्चना करने के लिए आया करते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
7/11
![जापान की राजधानी टोक्यो में स्थित माउंट फूजी भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. माउंट फूजी की खास बात है कि यह जापान का सबसे ऊंचा माउंटेन है जो करीब 12,389 फीट ऊंचा है. यह दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची चोटियों में शामिल है. यहां पर अक्सर साल में पांच महीने भारी बर्फबारी देखने को मिलती है. यूनेस्को के मुताबिक, माउंट फूजी दशकों से तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर टूरिस्ट प्लेस बना हुआ है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08174940/inst-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जापान की राजधानी टोक्यो में स्थित माउंट फूजी भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. माउंट फूजी की खास बात है कि यह जापान का सबसे ऊंचा माउंटेन है जो करीब 12,389 फीट ऊंचा है. यह दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची चोटियों में शामिल है. यहां पर अक्सर साल में पांच महीने भारी बर्फबारी देखने को मिलती है. यूनेस्को के मुताबिक, माउंट फूजी दशकों से तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर टूरिस्ट प्लेस बना हुआ है. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
8/11
![इनके बाद अमेरिका के एरिजोना राज्य में स्थित ग्रांड कैनयॉन नेशनल पार्क है. यह 446 किलोमीटर लंबी और 29 किलोमीटर चौड़ी कैनयॉन नदी के पास में है. इसके साथ ही यहां पर बनी भूगोलिक रुप से ऐतिहासिक जगहों को भी देख सकते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08174741/inst-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इनके बाद अमेरिका के एरिजोना राज्य में स्थित ग्रांड कैनयॉन नेशनल पार्क है. यह 446 किलोमीटर लंबी और 29 किलोमीटर चौड़ी कैनयॉन नदी के पास में है. इसके साथ ही यहां पर बनी भूगोलिक रुप से ऐतिहासिक जगहों को भी देख सकते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
9/11
![वहीं, इंडोनेशिया के आइलैंड बाली में स्थित माउंट बार्टूर भी उन जगहों में से एक है जहां आप सर्दियों की छुट्टियां में घूम सकते हैं. यहां पर आपके लिए कई रेस्टोरेंट भी यादगार रहने वाले हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08174627/inst-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, इंडोनेशिया के आइलैंड बाली में स्थित माउंट बार्टूर भी उन जगहों में से एक है जहां आप सर्दियों की छुट्टियां में घूम सकते हैं. यहां पर आपके लिए कई रेस्टोरेंट भी यादगार रहने वाले हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
10/11
![छुट्टियों को खास बनाने के लिए आप ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का रुख कर सकते हैं. वैसे आपको बता दें कि सिडनी काफी बड़ा शहर है जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर बसता है. यहां पर घूमने के लिए सिडनी का ओपेरा हाउस, हार्बर ब्रिज, बोंडी बीच, डार्लिंग हार्बर जैसी कई खूबसूरत जगह हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08174359/ist-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
छुट्टियों को खास बनाने के लिए आप ऑस्ट्रेलिया के सिडनी का रुख कर सकते हैं. वैसे आपको बता दें कि सिडनी काफी बड़ा शहर है जो ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर बसता है. यहां पर घूमने के लिए सिडनी का ओपेरा हाउस, हार्बर ब्रिज, बोंडी बीच, डार्लिंग हार्बर जैसी कई खूबसूरत जगह हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
11/11
![यह तस्वीर तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बसे कैपाडोसिया शहर की है. यह राजधानी से करीब एक घंटे की दूरी पर है. बताया जाता है कि इस शहर को 499 ईसापूर्व पहाड़ों को काटकर बसाया गया था. यह शहर पिछले साल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुआ था. घूमने के लिहाज से हर साल यहां औसतन 5 लाख लोग हॉट एयर बैलून की सवारी करते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08174317/ist.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यह तस्वीर तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बसे कैपाडोसिया शहर की है. यह राजधानी से करीब एक घंटे की दूरी पर है. बताया जाता है कि इस शहर को 499 ईसापूर्व पहाड़ों को काटकर बसाया गया था. यह शहर पिछले साल सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हुआ था. घूमने के लिहाज से हर साल यहां औसतन 5 लाख लोग हॉट एयर बैलून की सवारी करते हैं. तस्वीर: गूगल फ्री इमेज
Published at : 08 Dec 2018 06:07 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)