Avocado Face Mask: हर कोई चाहता है कि उनका फेस निखरा हुआ और चमकदार नजर आए. मार्केट में बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स आते हैं, जो स्किन को सॉफ्ट, स्मूद और चमकदार बनाने का दावा करते हैं. मार्केट में मौजूद इन प्रोडक्‍ट्स से फायदा तो होता है, लेकिन इनका असर पर्मानेंट नहीं होता है. ऐसे में आप जब तक इन उत्पादों का उपयोग करते रहेंगे तब तक इनका असर नजर आएगा, लेकिन जैसे ही इस्‍तेमाल बंद करेंगे, स्किन वापस से वैसी ही नजर आने लगेगी. ऐसे में अगर आप अपनी स्किन को सॉफ्ट, स्मूद और चमकदार बनाना चाहते हैं तो एवोकाडो फेस मास्क (Avocado Face Mask) ज़रूर यूज़ करें. आइए जानते हैं एवोकाडो फेस मास्क बनाने का तरीका.

 

स्किन के लिए एवोकाडो के फायदे

स्किन के लिए एवोकाडो के कई फायदे हैं. एवोकाडो की सबसे खास बात तो ये है कि स्किन पर बढ़ती उम्र के साथ पड़ने वाली झुर्रियां भी एवोकाडो के इस्‍तेमाल से दूर हो जाती हैं. एवोकाडो आपकी स्किन के कोलेजन को बूस्‍ट करता है और उसे यूथफुल बनाए रखने में खासी मदद करता है. इसके अलावा अगर स्किन पर सूजन है तो एवोकाडो के यूज़ से सूजन भी कम हो जाती है. एवोकाडो में पाया जाने वाला विटामिन ई स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाता है. 

 

एवोकाडो फेस मास्क बनाने का तरीका 

 

इंग्रेडिएंट्स 


  • एक बड़ा चम्मच एवोकाडो

  • एक बड़ा चम्मट शहद

  • एक बड़ा चम्मच दही


फेस मास्क बनाने की विधि


  • एवोकाडो के दो टुकड़ें कर उसके गुदे को बाहर निकालें.

  • एक बाउल में एवोकाडो, दही और शहद को लें.

  • इन तीनों को अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट तैयार कर लें.

  • पेस्ट तैयार होने के बाद पूरे फेस और गर्दन पर लगाएं.

  • लगभग आधे घंटे (30 मिनट) तक इस पेस्ट को फेस पर लगाएं रखें.

  • आधे घंटे बाद ठंडे पानी से फेस को साफ कर लें.

  • इस फेस मास्क को वीक में एक बार ज़रूर लगाएं.