पैरों को शेव करते वक्त इन गलतियों को करें Avoid, इन टिप्स को अपनाकर पाएं स्मूथ और ग्लोइंग स्किन
रेजर के इस्तेमाल के बाद आपको कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इसमें कॉमन प्रॉब्लम है पैरों में खुजली, रैशेज जैसी परेशानियां हो सकती है. तो चलिए जानते हैं इस बारे.
![पैरों को शेव करते वक्त इन गलतियों को करें Avoid, इन टिप्स को अपनाकर पाएं स्मूथ और ग्लोइंग स्किन Avoid These mistakes while shaving Legs to get glowing and smooth legs पैरों को शेव करते वक्त इन गलतियों को करें Avoid, इन टिप्स को अपनाकर पाएं स्मूथ और ग्लोइंग स्किन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/30/28537236c0c32ee2b127f955c47a1ead_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avoid These mistakes while shaving Legs: महिलाएं शरीर के बाल हटाने के लिए वैक्सिंग और शेविंग जैसे तरीके अपनाती है. देखा जाए तो वैक्सिंग की तुलना में शेविंग द्वारा बाल हटाया जाना एक आसान प्रक्रिया है. पैरों के बाल हाथों के बाल की तुलना में काफी सख्त होते हैं. इसलिए इसे रेजर की मदद से आसानी से हटाया जा सकता है. लेकिन, रेजर के इस्तेमाल के बाद आपको कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है. इसमें कॉमन प्रॉब्लम है पैरों में खुजली, रैशेज जैसी परेशानियां हो सकती है. तो चलिए जानते हैं की पैरों के शेव के बाद किस तरह अपनी स्किन का आप ध्यान रख सकते हैं.
ड्राई शेविंग से बचें
अगर आप पैर के बालों को शेप करने के लिए नॉर्मल रेजर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे ड्राई शेप ना करें. यह शेविंग का आसान तरीका होता है लेकिन इससे स्किन डैमेज होने का खतरा रहता है. इससे आपको रैशेज और खुजली की परेशानी हो सकती है. इसलिए शेक करने से पहले पैर पर क्रीम या जेल लगाएं और फिर शेव करें.
गलत दिशा में शेव न करें
गलत दिशा में रेजर यूज करने से आपको इनग्रोन हेयर या रेजर बर्न हो सकता है. अपने पैरों को शेव करते वक्त हमेशा नीचे से ऊपर की और जाए. इसके साथ ही ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इसके उपर रेजर यूज करने से बचें.
पुराने रेजर के इस्तेमाल से बचें
कई बार हम जाने-अनजाने में एक ही रेजर का इस्तेमाल बहुत बार करते हैं. इस कारण स्किन पर एलर्जी की समस्या हो सकती है. इसके साथ ही स्किन कटने छीलने का भी डर रहता है. किसी भी रेजर के चार से पांच इस्तेमाल के बाद जरूर बदल दें.
मॉइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें
पैरों को शेव करने के बाद इनपर मॉइस्चराइजर जरूर अप्लाई करें. शेव करने के बाद स्किन ड्राई होने लगती है. इसलिए मॉइस्चराइजर यूज करने के बाद स्किन की खोई हुई नमी वापस आ जाती है.
ये भी पढ़ें-
हार्ट अटैक के बाद क्या आपको व्यायाम करने से बचना चाहिए? जानिए इसे लेकर कहते हैं एक्सपर्ट्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)