(Source: Poll of Polls)
Health Tips: पीले दांतों को सफेद कर देंगे ये फूल, मुंह की बदबू हो जाएगी गायब
Whiten Teeth Naturally: दांतों में पीलापन या मुंह से बदबू आना एक आम समस्या है. ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों से राहत पा सकते हैं. इस पेड़ और उसके फूलों का इस्तेमाल दांतों पर कर सकते हैं.
Babool Makes Your Teeth White: कुछ लोगों के दांत ब्रश करने के बाद भी पीले रहते हैं. ये दांतों के कमजोर होने की वजह से होता है. दांतों की इन समस्याओं से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं. हालांकि आपको ओरल हाइजीन का बहुत ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको पीले दांतों को सफेद बनाने का तरीका बता रहे हैं. ये कोई पेस्ट नहीं है बल्कि एक पौधा है जो आपके दांतों की तमाम समस्याओं को दूर कर देगा.
आप दांतों की समस्याओं को दूर करने के लिए बबूल के पौधे का इस्तेमाल करें. इससे दांतों को सफेद बनाने में मदद मिलेगी. आयुर्वेद में बबूल के पौधे को औषधीय गुणों का भंडार कहा जाता है. बबूल की दांतुन से लोग पीले दांतों को साफ करते हैं. इससे मसूड़े, सूजन, प्लाक और दांतों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है. जानिए कैसे करें इस्तेमाल?
बबूल के फायदे
बबूल के पौधे को लोग अलग- लग नामों से जानते हैं. बबूल एक गुणकारी पौधा है इसकी छाल, गोंद, पत्ते, बीज और फली में शक्तिशाली औषधीय गुण पाए जाते हैं. बबूल के पेड़ में एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल, एंटीहिस्टामिनिक और एंटी हेमोस्टेटिक गुण होते हैं. इसमें विटामिन और मिनरल्स भी पाए जाते हैं. बबूल में आयरन, मैंगनीज, जिंक, प्रोटीन और वेलिन, हिस्टिडाइन, आइसोल्यूसीन, थ्रेओनीन, लाइसिन और ल्यूसीन समेत जरूरी अमीनो एसिड पाए जाते हैं. बबूल की फली और छाल में पॉलीफेनोलिक और टैनिन से भरपूर होती है. वहीं बबूल के गोंद में गैलेक्टोज, अरबिनोबायोस, मिनरल, कैल्शियम, मैग्नीशियम और एल्डोबियो यूरोनिक एसिड होता है.
पीले दांतों को बनाए सफेद और मजबूत
टूथपेस्ट बनाने के लिए बबूल के पेड़ का इस्तेमाल किया जाता है. बबूल आपकी ओरल हेल्थ का ख्याल रखता है. इसके इस्तेमाल से पीले दांतों की समस्या दूर हो जाती है. दांतों में होने वाले इन्फेक्शन भी दूर हो जाते हैं.
बबूल का इस्तेमाल कैसे करें
दांतों को सफेद बनाने के लिए बबूल की फली और छिलके को जला लें और इससे राख तैयार कर लें. अब इसे ब्रश की मदद से दांतों पर लगाएं और ब्रश जैसे इस्तेमाल करें. आप चाहें तो बबूल की मुलायम टहनियों को तोड़कर इन्हें आगे से चबाकर ब्रश जैसा बना लें और ब्रश की तरह इस्तेमाल करें. इससे दांतों का दर्द दूर हो जाएगा और पीले दांत सफेद हो जाएंगे.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Monsoon Tips: मानसून में बीमारियों से बचना है तो जरूर पिएं ये काढ़ा