Baby Bathing Tips: मां बनने के बाद महिला की जिम्मेदारी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. हर मां और पिता की कोशिश रहती है कि बच्चे को किसी तरह की परेशानी न हो. बच्चे को संभालना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. गर्मियों के मौसम (Summer Season) में बच्चों को डेली नहलाना बहुत जरूरी है. इसके बिना वह परेशान होने लगते हैं. इसके साथ ही शरीर की सफाई मेंटेन करना भी बहुत जरूरी है. बच्चे के उठने के बाद उसे दूध पिलाना, मालिश करना और नहलाना बहुत जरूरी है.
लेकिन, नई माओं के छोटे बच्चों को नहलाने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई माएं इस कारण घबरा भी जाती है. लेकिन, आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से बच्चे को नहला सकते हैं. तो चलिए हम आपको कुछ बातों के बारे में बताते हैं जिसे बच्चे को नहलाते वक्त ध्यान रखना (Baby Bathing Tips) बहुत जरूरी है. इससे आपका काम बहुत आसान हो जाएगा-
1. जरूरी चीजों को एक जगह रखें
ध्यान रखें कि बच्चों को नहलाने के लिए ले जाने से पहले सभी जरूरी चीजों को एक जगह इकट्टा कर लें. इससे बाद में बच्चे को नहलाते वक्त आपको किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आप बच्चे को नहलाने से पहले पानी के टब (Water Tub) में भर ले. इसके साथ ही बच्चे शैंपू, साबुन, टॉवल आदि चीजें पहले से तैयार करके रखें. इससे बाद में आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी.
2. बच्चे को गुनगुने पानी से नहलाएं
गर्मी हो या सर्दी हो सभी मौसम में बच्चों को हल्के गुनगुने पानी से ही नहलाना चाहिए. ज्यादा ठंडे पानी से बच्चे को नहलाने पर बच्चे को सर्दी या जुकाम हो सकता है. ऐसे में पानी को हल्का गुनगुना करके ही बच्चे को नहलाएं.
3. केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
बच्चों की स्किन बहुत ज्यादा स्फॉट (Baby Skin Care) होती है. ऐसे में उन्हें केमिकल फ्री प्रोडक्ट (Chemical Free Products) ही लगाना चाहिए। केमिकल प्रोडक्ट स्किन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. इससे बच्चे को एलर्जी (Allergy), रैशेज (Rashes), खुजली आदि समस्या हो सकती है.
4. बच्चे को नहलाते वक्त अच्छी तरह से पकड़े
बच्चे को नहलाते वक्त स्पेशल सावधानी रखें. उन्हें सही ढंग से पकड़े. अगर बच्चे को सही ढंग से पकड़ने में दिक्कत हो रही है तो किसी एक और व्यक्ति की मदद लें. इसके साथ ही बच्चे को साबुन लगाते वक्त हल्के हाथों का इस्तेमाल करें. अगर ज्यादा बारिश हो रही है तो सिर पर पानी डालने से बचें. इसके बाद बच्चे को नहलाकर अच्छी तरह पोछकर उसे कॉटन कपड़े पहनाएं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ये भी पढ़ें-