Girls Name with Meaning : घर में बेटी का आना यानि घर में खुशियों का आना, तो अगर आपके घर में भी बेटी ने जन्म लिया है और आप ये सोच रहे हैं कि उसका नाम क्या रखा जाए तो चलिए हम आपको बताते हैं कि घर आई लक्ष्मी का आप क्या नाम रख सकते हैं.
1- आम्या- ये एक बहुत प्यारा और यूनिक नाम है जिसका मतलब होता है मुलायम.
2- आएशा- ये एक बहुत क्यूट नेम है जिसका मतलब होता है जो दिल के बहुत करीब हो, खास.
3- आद्रिका- गगनचुंबी, जो आकाश को छू सके. अगर आप अपनी बेटी के लिए बड़े-बड़े सपने देख रहे हैं तो ये नाम आपके लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
4- अहिल्या- एक पौराणिक नाम, जो महिला श्री राम की भक्त हो.
5- आर्वी- जिसका आना अपने साथ सुकून लेकर आए.
6- बंदिता- सीरियल्स में ये काफी ज़्यादा चर्चित नाम है जिसका मतलब होता है धन-धान्य से भरा हुआ.
7- बृंदा - तुलसी जी को बृंदा भी कहा जाता है.
8- वैदेही- सीता माता का एक नाम वैदेही था.
9- चैताली- अगर आपकी बेटी का जन्म चैत्र के महीने में हुआ है तो चैताली उसके लिए एक अच्छा नाम हो सकता है.
10- चार्वी- जो हद से ज़्यादा सुंदर हो.
11- दर्शिनी- जो देखने योग्य हो उसे दर्शिनी कहा जाता है.
12- ईशा- पवित्रता.
13- हिरणाक्षी- जिसकी आंखें हिरण जैसी हों.
14- इन्द्राक्षी- जिसकी आंखें भगवान इन्द्र जैसी हों उसे इन्द्राक्षी कहते हैं.
15- इंदू- चंद्रमा को इंदू भी कहते हैं.
ये भी पढ़ें- प्यार के मामले में इन राशि वालों को बेलने पड़ते हैं बहुत पापड़,परेशानियों को ऐसे करें दूर