Baby Girl Names In Sanskrit : ऐसा माना जाता है कि आपका नाम सामने वाले शख्स पर पहला इम्प्रेशन छोड़ता है. ऐसे में हर पेरेंट्स की चाहत होती है कि उनके बच्चे का नाम सबसे खास और मीनिंगफुल हो. आजकल लोग अपनी सभ्यता और संस्कृति की ओर आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोग बच्चे के लिए हिंदी और संस्कृत से जुड़े नामों को महत्व दे रहे हैं. ऐसा मानना है इन नामों से बच्चों को पुकारते समय जो वाइब्रेशंस निकलती हैं वो नाम लेने और सुनने वाले दोनों को प्रभावित करती हैं. अगर आप अपनी बेटी का नाम संस्कृत (Girl Names in Sanskrit) के नामों में से चुनना चाहते हैं तो हम आपको लिए कुछ बेहद खूबसूरत नाम लेकर आए हैं, जो मॉडर्न नामों से भी कहीं बेहतर ऑप्शन हैं. यहां हम आपको नाम के साथ उस नाम का अर्थ भी बता रहे हैं. आइए जानते हैं लड़कियों के ये बेस्ट नामों कौन-कौन से हैं...
'अ' अक्षर से बेटियों के लिए नाम रखना चाहते हैं तो ये रहे ऑप्शन.
आद्रिका- पहाड़
आरात्रिका- खुशी
आर्या- देवी दुर्गा का एक नाम
अबानी- पृथ्वी
अनंता- जिसका अंत नहीं हो
अनिला- हवा, पवन
अवनि- धरती
अभया- जो निडर हो, साहसी हो
अकुला- देवी पार्वती
अनामिका- रिंग फिंगर
'म' अक्षर से रखना है बेटी का नाम
'म' अक्षर से संस्कृत में आपके पास काफी विकल्प हैं. पुराणों में भी ये नाम मिलते हैं. ये नाम बेशक थोड़े पुराने हैं, लेकिन इनरा अर्थ जान आप इनमें से कोई नाम चुनना जरूर पसंद करेंगे.
मंदाकिनी- भारतीय नदी का नाम
मनीषा- ख्वाहिश
मीनाक्षी- देवी पार्वती
मोहिनी- मन को मोह लेने वाली
'त' से भी बेटियों के खूबसूरत नाम रख सकते हैं.
त्रिलोचना- भगवान शिव के नेत्र
त्रिशा- नोबलतानीरिका- फूल
तारा- स्टार
'स' से चुने इन खूबसूरत नामों को
श्रीवल्ली- श्रीवल्ली लक्ष्मीजी का नाम है
श्रेया/श्रेय- श्रेष्ठ, बेहतर, शुभ, खूबसूरत
सान्विका- सान्वी और सान्विका देवी लक्ष्मी के नाम हैं
श्लोका- श्लोका शब्द श्लोक से ही बना है
ये भी पढ़ें