छुट्टी ना लेने पर फ्रेंच बेकर पर लगा दो लाख का जुर्माना
क्या आपने कभी सुना है काम से छुट्टी ना लेने पर आप पर मुसीबत आ सकती है? क्या आपने कभी सुना है कि छुट्टी ना लेने पर जुर्माना लगने का भी कानून हैं? आप भी ये पढ़कर हैरान रह गए ना? लेकिन ये सच है फ्रांस में कुछ ऐसा ही कानून है जिसके तहत छुट्टी ना लेने पर आप पर जुर्माना लग सकता है.
नई दिल्लीः क्या आपने कभी सुना है काम से छुट्टी ना लेने पर आप पर मुसीबत आ सकती है? क्या आपने कभी सुना है कि छुट्टी ना लेने पर जुर्माना लगने का भी कानून हैं? आप भी ये पढ़कर हैरान रह गए ना? लेकिन ये सच है फ्रांस में कुछ ऐसा ही कानून है जिसके तहत छुट्टी ना लेने पर आप पर जुर्माना लग सकता है. एक ऐसा मामला हाल ही में सामने आया है.
क्या है मामला- फ्रांस के एक बेकर पर हाल ही में 3,600 डॉलर यानि 2 लाख का जुर्माना सिर्फ इसीलिए लगा है क्योंकि उसने 2017 गर्मियों के समय से अब तक कोई छुट्टी नहीं ली थी. 41 वर्षीय सेड्रिक वाइव्रे ने फ्रांस के लेबर लॉ को तोड़ते हुए सप्ताह में सातों दिन अपनी बेकरी टूरिस्ट के लिए खुली रखी.
सेड्रिक ने सीजन देखते हुए और टूरिस्ट की बढ़ती तादाद को देखते हुए पूरे सप्ताह अपनी बेकरी खोली. लेकिन फ्रांस के लोकल लेबर लॉ के मुताबिक, छोटे बिजनेसमैन सप्ताह में सिर्फ 6 दिन काम कर सकते हैं, खासतौर पर बेकरी बिजनेस में. लेकिन सेड्रिक के यहां कर्मचारियों ने सातों दिन काम करने के साथ ही देर रात तक भी काम किया.
वहीं सेड्रिक के फेवर में कई लोग आ गए हैं और इस लॉ के खिलाफ हैं. लोगों के मुताबिक, इस तरह का कानून हमारे बिजनेस को खत्म कर रहा है. कुछ लोगों ने इस जुर्माने को घिनौना बताया है. अब तकरीबन 500 लोगों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर करते हुए सेड्रिक को सातों दिन बेकरी खोलने की पेटीशन दायर की है.