Eid al-Adha 2021 Wishes: 21 जुलाई को मनाया जाएगा बकरीद 2021 का त्योहार, अपने करीबियों को भेजें ये स्पेशल मैसेज
Eid al-Adha 2021 Bakrid Mubarak 2021, ईद मुबारक 2021 मैसेज: देशभर में 21 जुलाई को बकरीद 2021 त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. बकरीद के दिन सुबह में नमाज अदा करने के साथ ही ईद 2021 की शुरुआत हो जाती है.
Eid al-Adha 2021 Wishes देशभर में 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन ईदगाहों और प्रमुख मस्जिदों में ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजकर 30 मिनट तक अदा करने की तैयारी है. वहीं, कोरोना संक्रमण के कारण पिछले साल लोगों को घर ही नमाज अदा करनी पड़ी थी, लेकिन इस बार लोगों को ईदगाहों और मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने की उम्मीद है. ईद उल अजहा यानी बकरीद इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है. बकरीद इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12वें महीने की 10 तारीख को मनाया जाता है. बकरीद का त्योहार रमजान का महीने खत्म होने के 70 दिन के बाद मनाया जाता है.
बकरीद के दिन सुबह में नमाज अदा करने के साथ ही ईद मनाने की शुरुआत हो जाती है. इस्लाम अपने अनुयायियों को खुशी के मौके पर गरीबों को नहीं भूलने की सीख देता है. कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले साल लोगों को घर ही नमाज अदा करनी पड़ी थी, लेकिन इस बार लोगों को ईदगाहों और मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने की उम्मीद है. ईद उल अजहा इस्लामी कैलेंडर का 12वां और आखिरी महीना होता है. बकरीद के दिन सुबह में नमाज अदा करने के साथ ही ईद मनाने की शुरुआत हो जाती है. इस्लाम अपने अनुयायियों को खुशी के मौके पर गरीबों को नहीं भूलने की सीख देता है.
बकरीद 2021 के मौके पर अपनों को भेजें ये ईद मुबारक 2021 मैसेज
जो लोग गुजरते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से
ईद को भी वो नहीं मिलते हैं मुझ से न मिलें
इक बरस दिन की मुलाकात है ये भी न सही
महक उठी है फजा पैरहन की खुशबू से
चमन दिलों का खिलाने को ईद आई है
- सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल, दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल, चारों तरफ फ़ैलाओ खुशियों के गीत, इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो बकरीद.
- आगाज ईद है, अंजाम ईद है, सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है, जिसने भी की इबादत, उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है. बकरीद मुबारक़!
- अल्लाह की रहमत सदा आपके परिवार पर बरसे, हर गम आपके परिवार से दूर रहे. बकरीद की मुबारकबाद !
ये भी पढ़ें :-
Surya Dev ke Upaye: आषाढ़ मास के अंतिम रविवार को ऐसे करें सूर्य पूजा, होंगे प्रसन्न, दूर होगी अशुभता