Skin Care: केले से सिर्फ 10 मिनट में करें फेशियल, पाएं पार्लर जैसा निखार
Banana Facial At Home: केला त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे आप घर पर आसानी से फेशियल कर सकते हैं. केले से फेशियल करने पर चेहरे पर गजब का निखार आता है.
Banana For Skin: केला एक ऐसा फल है, जो सभी के घरों में आता है. केला पकने के बाद और ज्यादा पौष्टिक हो जाता है. कई बार केला ज्यादा पक जाता है, तो खाने में अच्छा नहीं लगता है. आप इस केले को फेंकने की बजाय इससे अपना फेशियल कर सकते है. केले का इस्तेमाल फेशियल के लिए काफी किया जाता है. केले का फेशियल करने से स्किन में निखार आता है. इससे चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं और स्किन टाइट होती है. आप केले के साथ कुछ चीजों को मिक्स करके फेशियल कर सकते हैं. आइये जानते हैं घर पर कैसे करें
केले से फेशियल
- केले का फेशियल करने के लिए सामग्री
- एक पका हुआ केला
- 2 चम्मच शहद
- 1 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच नारियल तेल
केले के फेशियल करने का तरीका (Banan Facial At Home)
1- केले से फेशियल करने के लिए सभी चीजों एक हाथ से मिक्स कर लें या फिर ब्लेंडर की मदद से पेस्ट बना लें.
2- ये पेस्ट आपकी मसाजिंग क्रीम है, जिसे किसी बाउल में निकाल लें.
3- अब जरूरत के हिसाब से केले के पेस्ट को हाथों पर लें और चेहर पर लगाते हुए मालिश करें.
4- आपको सर्कुलर मोशन में चेहरे की मसाज करनी है.
5- फेशियल के दौरान त्वचा के एक्यूप्रेशर प्वाइंट को दवाएं, इससे चेहरे पर निखार आता है.
6- करीब 5-7 मिनट तक इससे मसाज करते रहें. इसके बाद केले के पेस्ट के 10 मिनट तक फेस पर लगे रहने दें.
7- हल्का सूख जाने के बाद अपने चेहरे को सादा पानी से धो लें.
8- अब चेहरे पर कोई हल्की क्रीम लगा लें. आप देखेंगी कि चेहरे पर काफी ग्लो आ गया है.
ये भी पढ़ें: Hair Care: बालों के लिए वरदान हैं ये 5 चीजें, लगाते ही बाल हो जाएंगे एकदम सिल्की