सिर्फ 3 दिन की छुट्टी ले लेंगे तो 9 दिन लगातार मिल जाएगी छुट्टी, अगले महीने कब बनेगा ऐसा संयोग?
अक्सर बच्चे अपने पेरेंट्स से बाहर घूमने जाने की जिद करते हैं लेकिन पेरेंट्स को अपनी जॉब से छुट्टी ना होने के कारण उन्हें बच्चों का दिल तोड़ना पड़ता है. लेकिन अब बच्चों का दिल नहीं टूटेगा
![सिर्फ 3 दिन की छुट्टी ले लेंगे तो 9 दिन लगातार मिल जाएगी छुट्टी, अगले महीने कब बनेगा ऐसा संयोग? bank holidays next month in march 2024 holi good friday sat sunday note the dates life style सिर्फ 3 दिन की छुट्टी ले लेंगे तो 9 दिन लगातार मिल जाएगी छुट्टी, अगले महीने कब बनेगा ऐसा संयोग?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/08/8121849e73e58f1b9041b953178cf41e1707379562251855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बहुत कम मौके ऐसे आते हैं जब जॉब करने वाले लोगों को एक साथ कई सारी छुट्टियां मिल जाती है. वरना छुट्टियां लेने के लिए या तो बॉस को मनाना पड़ता है या फिर कई जगहों पर बहाने बनाने पड़ते हैं. लेकिन, अब आपको ऐसा कुछ करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम आपके लिए ऐसी खबर लेकर आए हैं जिसे पढ़ कर आप खुशी से झूम उठेंगे.
जी हां, मार्च का आखिरी हफ्ता आपके लिए छुट्टियों के लिहाज से मजेदार साबित हो सकता है, जिसमें आप परिवार के साथ कई सारे प्लान बना सकते हैं और अपने घरेलू कामों को भी निपटा सकते हैं.
अक्सर बच्चे अपने पैरेंट्स से बाहर घूमने जाने की जिद करते हैं, लेकिन पैरेंट्स को अपनी जॉब से छुट्टी ना होने के कारण उन्हें बच्चों का दिल तोड़ना पड़ता है. लेकिन, अब ना तो बच्चों का दिल टूटेगा और ना ही जॉब की वजह से कोई प्लान केंसिल होगा. मार्च का महीना आने वाला है और इस महीने में मौसम भी एक दम संतुलित रहता है जिसमें आप बाहर घूमने जा सकते हैं. मार्च 2024 के आखिरी हफ्ते में आप सिर्फ दो दिन की छुट्टी लेकर पूरे 9 दिन का हॉली डे इंजॉय कर सकते हैं और ये आपको कैसे करना है.
आइए आपको बताते हैं आप कैसे अपने 3 दिन की छुट्टी को 9 दिन के हॉली डे में कंवर्ट कर सकते हैं...
मार्च में 23 तारीख को शनिवार आ रहा है और 25 को होली है. जिन लोगों का शनिवार रविवार ऑफ रहता है, वे लोग 26 27 और 28 मार्च को अगर लीव के लिए अप्लाई करते हैं तो 29 30 और 31 मार्च को भी उन्हें हॉली डे फ्री में मिल जाएगा. ये इसलिए क्योंकि 26 मार्च को गुड फ्राइडे आ रहा है और ज्यादातर कॉर्पोरेट और सरकारी सेक्टर में गुड फ्राइडे को ऑफ रहता है इस हिसाब से 27 और 28 को दोबारा शनिवार रविवार की आपको छुट्टी मिल जाएगी.
आइए आपको विस्तार से समझाते हैं
23 शनिवार और 24 रविवार को ऑफ रहता है
25 मार्च को होली है
26 27 और 28 को लीव के लिए अप्लाई करें
29 को गुड फ्राइडे का हॉली डे
30 और 31 को फिर से शनिवार और रविवार
ऐसा करके आप पूरे 9 दिन के हॉली डे का फायदा उठा सकते हैं
यह भी पढ़ें: रोमांटिक डेट के लिए घर पर ही बनाएं प्यार भरा माहौल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)