Basil  For  Hair: स्किन इंफेक्शन होने पर तुलसी का अलग अलग तरह से इस्तेमाल होता है. यही तुलसी बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है. तुलसी के सही इस्तेमाल से बाल तेजी से बढ़ते हैं  और स्केल्प हेल्दी होती है. तुलसी के पत्ते बालों को चमकदार भी बनाते हैं. तुलसी की एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज किसी से छिपी नहीं है. जिसे जिसकी वजह से सिर में रहने वाला डैंड्रफ भी आसानी से दूर हो जाता है. जिनकी स्कैल्प में अक्सर खुजली  रहती है वो भी तुलसी के इस्तेमाल से बालों को हेल्दी रख सकते हैं. तुलसी में जो एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं वो बालों को हेल्दी रखकर उनकी चमक को भी लॉक करते हैं और हेयर ग्रोथ को बेहतर बनाते हैं. सिर्फ आपको ये जान लेना है कि तुलसी का आप कैसे इस्तेमाल करें तो ये फायदे हासिल कर सकते हैं. 

 

इस तरह करें तुलसी का इस्तेमाल

आप तुलसी के साथ अलग अलग चीजें मिक्स कर पेस्ट तैयार कर सकते हैं. जिसे सिर में लगाकर फायदे उठा सकते हैं.

 

तुलसी और प्याज का रस

सबसे पहल तुलसी के पत्तों को छांव में सुखा कर उसका पाउडर बना लें. अगर पाउडर नहीं बना सकते तो इतने पत्ते ले लें कि एक बड़ा चम्मच पेस्ट तैयार हो जाए. इसमें एक बड़ा चम्मच प्याज का रस मिला  लें. और दो से तीन बूंद टी ट्री ऑयल डाल लें. इन सबको मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.इस पेस्ट को आपको बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक  लगाना है. फिर आधे घंटे वेट करें. इसके बाद गुनगुने पानी और माइल्ड शैंपू से बाल धो लें.

 

तुलसी और अंडे

तुलसी और अंडे का पेस्ट भी तुलसी और प्याज के पेस्ट की तरह ही तैयार करें. बस ये ध्यान रखें की आपको अंडे के सिर्फ पीले पोर्शन का उपयोग करना है. इसमें भी टी ट्री ऑयल मिक्स कर लें. इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर बालों में लगा लें. जब पेस्ट सूख जाए तब गर्म पानी में  टॉवेल भिगो कर सिर पर रखें और स्टीम लें. इसके बाद माइल्ड शैंपू  से सिर धो लें. 

 

यह भी पढ़ें