Be Safe While Burning Fire Crackers: दिवाली के दौरान पटाखे जलाते समय होने वाली बर्न इंजरी कई बार घातक हो जाती हैं. कभी एडवेंचर के चक्कर में तो कई बार गलती से पटाखे जलाते समय इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.


चलिए जानते हैं कि अगर हल्की-फुल्की चोट लग जाए तो उसे कैसे हैंडल करना चाहिए और क्या है जो जलने पर नहीं करना चाहिए.


दिवाली पर पटाखे जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान



  • पटाखे जलाते समय अगर किसी तरह की इंजरी हो जाती है तो सबसे पहले रनिंग वाटर के नीचे धोएं. इसके लिए ठंडा पानी या बर्फ का इस्तेमाल न करें.

  • बेहतर यही होगा कि घर पर कोई भी एक्सपेरिमेंट किए बिना सीधे हेल्थ केयर प्रोफेशनल की मदद ली जाए. जली हुई जगह पर टूथपेस्ट लगाने से लेकर, सब्जियों के छिलके लगाने तक कोई भी प्रयोग न करें.

  • पटाखे से जलने पर और किसी और प्रकार जलने पर इलाज में फर्क होता है इसलिए बेहतर होगा कि ज्यादा बड़ी दुर्घटना की स्थिति में सीधे एक्सपर्ट यानी प्लास्टिक सर्जन के पास जाएं.

  • उन केसेस में जहां बर्न बहुत हल्का है और स्किन निकली नहीं है वहां एलोवेरा जेल लगाया जा सकता है.

  • बच्चों के केस में खासकर जलने पर सीधे डॉक्टर के पास जाएं. जितना देर करेंगे उतना समस्या बढ़ेगी.

  • पटाखे जलाते समय टाइट कपड़े पहने और ढीले कपड़े, दुपट्टा या साड़ी पहनकर पटाखे न जलाएं.

  • इस समय कॉटन के कपड़े पहनना ठीक रहता है. ये शरीर पर चिपकते नहीं हैं, जबकि सिंथेटिक कपड़े स्किन पर चिपक जाते हैं.

  • पटाखों में हाथ में या हाथ से छुड़ाने जैसा बचकाना एडवेंचर न करें.

  • जले हुए दियों और पटाखों की किसी सेफ जगह फेंके.

  • अगर कपड़ों में आग लग जाए तो भागें नहीं बल्कि तुरंत कपड़े उतारे और जले हुए एरिया पर लगातार 15 मिनट तक पानी डालें.

  • पटाखे जलाते समय हमेशा पानी की बाल्टी अपने पास रखें.

  • बच्चों को कभी भी अकेले पटाखे छुड़ाने की इजाजत न दें. पटाखे जलाते समय कोई बड़ा उनके साथ जरूर होना चाहिए.

  • पटाखे जलाते समय केवल अपनी सुरक्षा नहीं बल्कि अपने आसपास वालों की सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखें.

  • जली हुई जगह को किसी साफ कॉटन के कपड़े से ढ़ककर डॉक्टर के पास जाएं. उसे खुला न छोड़ें.


यह भी पढ़ें-


स्किन और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं पटाखें, ऐसे बरते सावधानी