Shilpa Shetty Kundra Style: एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) हमेशा से ही अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं. 46 साल की उम्र में भी शिल्पा शेट्टी की खूबसूरती ऐसी है कि आधी उम्र की लड़कियां भी शरमा जाएं. रेड कॉर्पेट लुक हो या फिर किसी शादी का मौका, शिल्पा हर मौके पर अपना बेस्ट लुक देती हैं. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि शिल्पा के परफेक्ट फिगर पर हर स्टाइल और आउटफिट जचता है. कभी शिल्पा अपने रेट्रो लुक से लोगों का दिल जीतती हैं तो कभी अपने इंडियन अंदाज से फैंस के दिलों पर छुरियां चलाती हैं. कह सकते हैं कि वक्त के साथ-साथ शिल्पा की खूबसूरती और स्टाइल और निखरता जा रहा है, इसीलिए एक्ट्रेस स्कर्ट से लेकर साड़ी तक बड़ी खूबसूरती से कैरी करती हैं.






इस लुक में शिल्पा की अदा देखकर आप भी अपना दिल थाम लेंगे. शिल्पा ने यहां एक पर्पल सीक्वेंस मिनी स्कर्ट को एक व्हाइट शर्ट के साथ पेयर किया था. मैचिंग आइशैडो, परफेक्ट मेकअप और मेसी हेयर ने शिल्पा के लुक को पूरा किया था.






लगता है शिल्पा को चमकना काफी पसंद है. इसीलिए वो कई बार सीक्वेंस आउटफिट्स में नजर आ चुकी हैं. यहां उन्होंने एक वाइन कलर की सीक्वेंस कट आउट ड्रेस पहनी थी. इस वन शोल्डर ड्रेस में शिल्पा अपने एब्स को फ्लॉन्ट करती दिखीं. गोल्डन हील्स और न्यूड लिप्स ने उनके लुक को पूरा किया था.






इस लुक के लिए शिल्पा ने लॉन्ग स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप को चुना. आप भी ये लुक किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं. मैसी हेयर ने उनके लुक को पूरा किया.


यह भी पढ़ेंः


Saif Ali Khan की ऑनस्क्रीन बेटी Alaya F का फिटनेस सीक्रेट है ये स्‍पेशल योग


नियमित योग और डांस है Aditi Rao Hydari का फिटनेस मंत्र, जानें कैसे रखती हैं अपनी सेहत का ख्याल