Beautiful Nails: आपके नाखून भी बॉलीवुड ऐक्ट्रेस (Bollywood Actress) की तरह सुंदर और चमकदार हो सकते हैं. इसके लिए आपको न तो पार्लर (Beauty Parlour) जाकर अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत है और न ही महंगे नेल केयर प्रॉडक्ट्स (Nail Care Products) खरीदने की. बल्कि घर में डेली लाइफ (Daily Life) में उपयोग होने वाली कई सामान्य चीजों से आप अपने नाखूनों की चमक (Nail Shine) बढ़ा सकते हैं. क्योंकि इनमें नेल पॉलिश जैसा कोई विकल्प शामिल नहीं इसलिए पुरुष भी इन उपायों से अपने नाखूनों का आकर्षण बढ़ा सकते हैं...
सुंदर नाखूनों के लिए क्या लगाएं?
- रोज वॉटर
- बादाम का तेल
- सरसों का तेल
- पेट्रोलियम जेली
- नेल बफर
- नींबू का छिलका
- वाइटनिंग टूथपेस्ट
नेल्स की शाइन कैसे बढ़ाएं?
- गुलाबजल जिस तरह चेहरे का निखार बढ़ाता है वैसे ही नाखूनों की चमक भी बढ़ाता है. कम ही लोग यह बात जानते हैं कि नाखूनों पर रोज वॉटर लगाने से नाखून शाइनी बनते हैं और हेल्दी भी. नाखूनों पर रुई (Cotton) से रोज वॉटर लगाएं और हल्का-हल्का रगड़ें.
- बादाम का तेल या सरसों का तेल या फिर कोई भी अन्य तेल, जो आप उपयोग करते हैं, इसे अपने नाखूनों पर लगाकर 2 से 3 मिनट की मसाज करें. ऐसा दिन में दो बार करेंगे तो जल्द अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. रात को सोने से पहले यह काम करना चाहिए.
- पेट्रोलियम जेली भी नाखूनों पर लगाने के लिए एक अच्छा विकल्प है. यह नाखूनों की शाइन बढ़ाने के साथ ही क्यूटिकल्स को नरिश करने का काम भी करती है. इससे नेल्स की ऑवरऑल खूबसूरती बढ़ती है.
- नाखूनों की सुंदरता को बढ़ाने का नींबू एक पारंपरिक उपाय है. नाखूनों पर नींबू रगड़ने से नेल्स की शाइन और हेल्थ दोनों ही इंप्रूव होती हैं. आप दिन में एक बार 5 से 10 मिनट के लिए अपने नाखूनों पर नींबू का छिलका रगड़ें. पहले नींबू को काटकर निचोड़ लें और जब छिलके में बहुत हल्का-सा नींबू का रस बचे, तब इसे नाखूनों पर रगड़ें.
- वाइटनिंग टूथपेस्ट से जिस तरह आप अपने दांतों को साफ करते हैं, उसी तरह अपने नेल्स की सफाई भी टूथब्रश पर पेस्ट लगाकर करें. इसके बाद पेट्रोलियम जेली या ऑइल लगा लें. पहली ही बार में नेल्स की शाइन बढ़ जाएगी.
- नेल बफर, नाखून की ऊपरी डैमेज हो चुकी परत को साफ करने में मदद करता है. इसका उपयोग करने के बाद नाखूनों पर दो बूंद तेल से मालिश (Oil Massage) करनी चाहिए.
खास बात: नाखूनों की सुंदरता और चमक बढ़ाने में सबसे अधिक योगदान होता है आपके शरीर में कैल्शियम और हीमोग्लोबिन का. इसलिए सिर्फ ऊपरी देखभाल तक सीमित ना रहें बल्कि अपनी डायट पर भी ध्यान दें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: पर्फेक्शन की लत करती है परेशान, ऐसे छीन लेती है आपका सुख-चैन
यह भी पढ़ें: सीने में दर्द की होती हैं ये 5 मुख्य वजह, हल्के में ना लें ये परेशानी