दुनिया के कोने-कोने से आई क्रिसमस-ट्री की खूबसूरत तस्वीरें, देख आप भी हो जाएंगे खुश
क्रिसमस-डे से पहले लोग अपने-अपने घरों में स्टार्स, केक, पेस्ट्री और कई तरह के पकवान बनाने की शुरुआत करते हैं. इस खास अवसर पर जीसस क्राइस्ट के जन्म पर खुद सांता बच्चों को कुछ न कुछ गिफ्ट देता है. त्योहार पर हर उम्र के लोग उल्लास से भरपूर रहते हैं. तो ऐसे में आपको दुनिया के कोने-कोने में चल रही क्रिसमस ट्री की तैयारियों को दिखाने जा रहे हैं. तस्वीर: एपी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस बीच एक तस्वीर तो पाकिस्तान से भी आई है जहां कारीगर क्रिसमस ट्री को सजाते हुए दिख रहे हैं. तस्वीर: एपी
इटली में क्रिसमस ट्री लाल और रंग में सजा हुआ देखा जा सकता है, जिसे क्रिसमस-डे के लिए तैयार किया गया है. तस्वीर: एपी
यूरोप के एक और देश हंगरी में अलग ही नज़ारा देखने को मिला है. जहां, खुद दो सांता क्रिसमस ट्री को म्यूजियम में व्हेल के बीच स्थापित करते दिखे. तस्वीर: एपी
वहीं, बर्फ की चादर ओढ़े रूस में भी क्रिसमस ट्री में लगी लाइट्स दिखीं. तस्वीर: एपी
अमेरिका के कैलिफोर्निया तो काफी जोरों-शोरों से मनाया जाता है. यहां हर बार नई तरह की क्रिसमस-डे और ट्री के लिए तैयारी देखी जाती है. तस्वीर: एपी
इनके अलावा ब्रिटेन के नॉर्वे शहर में विशालकाय क्रिसमस ट्री को देखा गया. तस्वीर: एपी
पश्चिमी यूरोप में बसे बेलारूस में काफी जगमगाता हुआ क्रिसमस ट्री देखने को मिला है. तस्वीर: एपी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -