नई दिल्लीः अक्सर लोग नए-नए ब्यूटी हैक्‍स के बारे में बात करते हैं. लेकिन क्या कभी आपने उबले हुए अंडे से फाउंडेशन लगाने के बारे में सुना है. जी हां, एक ब्यूटी ब्लॉगर ने सोशल मीडिया पर उबले हुए अंडे से मेकअप का ये वीडियो काफी पॉपुलर हो रहा है.
लंदन की रहने वाली 40 वर्षीय ब्यूटी ब्लॉगर एस्थर ने मॉर्निंग मेकअप एप्लाई करते हुए ब्‍वॉल एग का इस्तेमाल किया. एस्थर का कहना है कि फ्लालेस फिनिश और फाउंडेशन एब्जॉर्व करने के लिए उबले हुए अंडे से इसे लगाना बेहतर है क्योंकि ब्रश से लगाए जाने पर फाउंडेशन को स्किन इतना एब्जॉर्व नहीं कर पाती.


3 बच्चों की मां एस्थर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एग से फाउंडेशन लगाते हुए वीडियो पोस्ट किया है. एस्थर का कहना है कि उन्हें ये आइडिया अपने मेकअप स्पांज को देखकर आया. उन्हें लगा अंडे और स्पांज की शक्ल एक जैसी ही है.


आप भी देखि‍ए ये वीडियो-