Glowing Skin Tips : आजकल चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए मार्केट में तरह-तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ गए हैं. इनका इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. लेकिन ये प्रोडक्ट्स केमिकल वाले होते है, जो स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. अगर आप इन प्रोडक्ट्स के बिना ही अपनी स्किन को ग्लोइंग (Glowing Skin Tips) बनाना चाहती हैं तो एक सफेद चीज आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. घर के किचन में ही यह उपलब्ध है. बस जरूरत है तो इस्तेमाल करने की.
किचन की यह चीज, चेहरे को खूबसूरत बना देगी
हम जिस सफेद चीज की बात कर रहे हैं, वह बेकिंग सोडा (Baking Soda)...इसे केमिकल भाषा में सोडियम बाइकर्बोनेट भी कहा जाता है. खाने को बेक करने और उसके स्वाद को बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है. यह ब्यूटी प्रोडक्ट के तौर पर भी यूज किया जाता है. चेहरे पर निखार लाने के लिए यह सबसे अच्छे ऑप्शन में से एक है.
बेकिंग सोड़ा से पाएं निखार
1. एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा लेकर दो संतरे का छिलका लें.
2. मिक्सर ग्राइंडर में डालकर इसका एक पेस्ट तैयार कर लें.
3. अब फेस मास्क की तरह इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं.
4. करीब 15 मिनट तक इसे ऐसे ही रखें और जब सूख जाए तो पानी लेकर हल्के हाथों से मसाज करें.
5. अब चेहरे को साफ पानी से धोकर तौलिए से साफ कर लें.
पिंपल्स से छुटकारा
अगर आप मुंहासे की समस्या से परेशान हैं तो बेकिंग सोडा आपकी इस समस्या से छुटकारा दिला सकता है. इसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें और पिंपल्ल पर लगा लें. उंगलियों से इसकी मालिश करें और ठंडे पानी से मुंह धो लें. कुछ ही दिन में असर दिखने लगेगा.
बेकिंग सोडा इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें...
चेहरे पर निखार और उसे खूबसूरत बनाने के लिए बेकिंग सोडा काफी कारगर माना जाता है लेकिन कभी भी इसे डायरेक्ट स्किन पर नहीं लगाना चाहिए. वरना फायदे की बजाय चेहरे को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें