Beauty Tips Beetroot Face Pack Powder: सर्दियों के शुरू (Winter Season) होते ही चेहरा डल और बेजान (Dull Skin) होने लगता है. इसका सबसे बड़ी कारण है कि सर्दियों में चलने वाली सर्द हवाएं स्किन की नमी (Dullness of Skin in Winters) को गायब कर देता है. इस कारण त्वचा रूखी और बेजान नजर आने लगती है. ऐसे में कई बार स्किन पर पैच पड़ जाता है. अगर आप भी सर्दियों में चेहरे की डलनेस से परेशान हैं तो मार्केट में मिलने वाले चुकंदर से आप सभी स्किन प्रॉब्लम्स (Skin Problems) से छुटकारा पा सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको घर पर आसानी से बनने वाले चुकंदर फेस पैक (Beetroot Face Pack) के बारे में बताने वाले. यह स्किन की कई तरह की समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकता हैं. तो चलिए जानते हैं इसके (How to make Beetroot Face Pack) बारे में-


चुकंदर फेस पैक बनाने का तरीका-
आपको बता दें कि चुकंदर फेस पैक (Beetroot Face Pack) बनाने के लिए सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) लें. इसके बाद एक फ्रेश चुकंदर लेकर उसे धोएं और उसका छिलका उतार कर इसे चिप्स के शेप में काट लें. इसके बाद इसे धूप में तब तक सुखाएं जब तक की इसका सारा पानी सूख ना जाएं. इसके बाद मिक्सी में डालकर इसे पीसकर पाउडर बना लें. इस पाउडर को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिला लें. ध्यान रखें कि उसमें आधा मुल्तानी मिट्टी हो और आधा चुकंदर का पाउडर.


ये भी पढ़ें: Health Tips: आंखों को रखना चाहते हैं हेल्दी, इन फूड आइट्मस को जरूर करें मेन्यू में शामिल


इस तरह करें चुकंदर फेस पैक पाउडर का इस्तेमाल (How to use Beetroot Face Pack)-
चुकंदर फेस पैक को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच चुकंदर पाउडर और आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर मिलाएं. इसके बाद इसमें जरूरत अनुसार दही मिलाएं और पेस्ट तैयार कर गर्दन और चेहरे पर लगाएं. कम से कम 20 मिनट पर चेहरे पर रखें और बाद में स्किन को साफ कर लें. चेहरे को गुनगुने पानी से साफ करें. इस फेस पैक को दो इस्तेमाल के बाद ही आपको चेहरे पर गुलाबी निखार (Tips to get pink glow on the face) दिखने लगेगा.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.