Skin Care Tips: धूप से मुरझा गई है त्वचा, Glowing Skin पाने के लिए अपनाए ये रूटीन
Skin Cleaing Tips: हफ्ते में एक दिन आप अपनी त्वचा की डीप क्लीनिंग जरूर करें. इससे स्किन डिटॉक्स होती है और ग्लो करती है. जानिए गर्मी में कैसे रखें त्वचा का ख्याल.
Summer Skin Care: तेज गर्मी और धूप में चेहरा मुरझा जाता है. खासतौर से जो लोग घर से बाहर निकलते हैं उनकी स्किन काफी डल हो जाती है. ऐसे में सप्ताह में कम से कम एक दिन अपनी स्किन के लिए जरूर निकालें. आज हम आपको ऐसा स्किन केयर रुटीन बता रहे हैं, जिसे करने के बाद आपकी त्वचा एकदम खिली-खिली और बेदाग नजर आएगी. इससे आपके चेहरे पर तुरंत ग्लो दिखने लगेगा. आपकी त्वचा मुलायम और खूबसूरत बन जाएगी. आप इसे डेली रुटीन का हिस्सा भी बना सकते हैं. जानते हैं कैसे रखें अपनी त्वचा का ख्याल.
गर्मी में त्वचा का कैसे रखें ख्याल?
1- फेस की डीप क्लीनिंग- रोजाना स्किन को साफ करते ही रात में सोएं. मेकअप को अच्छी तरह से हटाकर अपने चेहरे को साफ कर लें और कोई सीरम लगाएं. इससे स्किन हाइड्रेट रहती है और सुबह आपकी त्वचा एकदम मुलायम हो जाएगी.
2- भाप लें- हफ्ते में कम से कम एक दिन अपनी स्किन पर भाप जरूर लें. इसके लिए पहले चेहरे को सादा पानी से धो लें. इसके बाद गुनगुने पानी से भाप लें. ऐसा करने से आपके चेहरे पर जमी सारी गंदगी निकल जाएगी. भाप लेने के बाद चेहरे को तौलिए से पोछ लें.
3- फेस मास्क है जरूरी- अब चेहरे की डीप क्लीनिंग के बाद कोई अच्छा सा फेस मास्क लगा लें. कई तरह के फेस मास्क आपको मार्केट में मिल जाएंगे. आप चाहें तो घर पर भी फेस मास्क बना सकती हैं.
4- घरेलू फेसमास्क लगाएं- ड्राई स्किन वाले लोग दही और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑइली स्किन के लिए आप क्ले-बेस्ड मास्क का उपयोग करें. इस फेस मास्क को चेहरे पर लगा लगाकर रखें. जब मास्क सूख जाए तो हटा लें. अब रात में अपने चेहरे पर कोई सीरम या फेशियल ऑयल लगा सकते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Health Tips: जानिए क्या है वॉटर थेरिपी, सिर दर्द से लेकर मोटापा तक कई बीमारियां रहेंगी दूर