एक्सप्लोरर
Advertisement
Skin Care Tips: 'BB' या 'CC' क्या है दोनों के बीच अंतर, जानिए आपकी स्किन के लिए कौन सी क्रीम है परफेक्ट?
बीबी और सीसी क्रीम की बनावट एक-दूसरे से अलग होती है. मेकअप करने पर दोनों क्रीम का काम भी अलग-अलग होता है. स्किन के हिसाब से इनमें से क्रीम लगाने पर फायदे भी मिलते हैं.
Best Face Cream : चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए क्रीम लगाया जाता है. कुछ फेयरनेस के लिए होता है और कुछ मेकअप के दौरान फाउंडेशन के तौर पर लगाया जाता है. चेहरे पर फाउंडेशन क्रीम दो तरह के होते हैं.'बीबी' और 'सीसी' क्रीम. हालांकि, ज्यादातर लोग दोनों क्रीम के बीच का अंतर नहीं जानते हैं. इसलिए कई बार चेहरे पर साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल जाता है. अगर स्किन के हिसाब से क्रीम लगाई जाए तो इसका फायदा भी मिलता है. तो अगर आप भी अपना मेकअप परफेक्ट बनाना चाहती हैं तो आइए जानते हैं 'BB' या 'CC' कौन का क्रीम आपकी स्किन के लिए बेस्ट (Best Face Cream) होगा...
बीबी क्रीम क्या होता है
यह क्रीम ऑल इन वन मेकअप की तरह काम करती है. इसमें प्राइमर, फाउंडेशन और मॉइस्चराइजर तीनों गुण पाए जाते हैं. चेहरे पर फाउंडेशन की तरह इसका यूज किया जा सकता है. इससे चेहरे पर हैवी मेकअप बेस की जरूरत नहीं होगी. बेदाग चेहरा पाने के लिए बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं.
बीबी क्रीम के बेनिफिट्स
अगर अपनी स्किन के हिसाब से बीबी क्रीम चुनती हैं तो आपको हर दिन मेकअप बेस की आवश्यकता नहीं होगी. इस क्रीम से त्वचा को नमी मिल जाती है और सनस्क्रीन भी यह काम करती है, जिससे चेहरा साफ और सुरक्षित होता है.
सीसी क्रीम क्या होता है
बीबी क्रीम की तुलना में सीसी क्रीम हल्की होती है. इसे सेमी बीबी क्रीम भी कहा जा सकता है. इससे त्वचा की रंगत सुधरती है. चेहरे पर निखार लाने के अलावा कंसीलर की तरह यह क्रीम काम करता है. पहले मॉइस्चराइजर लगाकर ही सीसी क्रमी चेहरे पर लगाना चाहिए. एक साथ दो क्रीम कभी भी नहीं लगाना चाहिए.
सीसी क्रीम के बेनिफिट्स
सीसी क्रीम उनके लिए परफेक्ट होता है, जिनके चेहरे पर काले धब्बे या लाल स्पॉट हैं. सीसी क्रीम लगाने से लाल स्पॉट और चेहरे का रंग एक जैसा हो सकता है. इससे खूबसूरती भी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion