एक ब्राइड के लिए जितना जरूरी उसका लहंगा होता है उतनी ही जरूरी ज्वेलरी भी होती है. खासतौर पर हेड ज्वेलरी चुनना काफी मुश्किल काम हो जाता है. हेड ज्वेलरी में माथा पट्टी का फैशन आजकल काफी पेंट में है, लेकिन आपको कन्फ्यूजन रहता होगा कि कौन सी माथा पट्टी आपके चेहरे पर अच्छी लगेगी और इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं. कुछ ऐसे माथा पट्टी डिजाइंस.जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे तो चलिए जानते हैं एंड माथा पट्टी डिजाइन के बारे में.


लाइट कुंदन माथा पट्टी- अगर आप कुछ हल्का और सुंदर ट्राई करना चाहती हैं तो ऐसे में आप इस माथा पट्टी डिजाइन को चुन सकती हैं. इस माथा पट्टी  के साथ आपको खुले बाल रखने चाहिए. जिन महिलाओं का चेहरा छोटा है उन पर लाइट कुंदन माथा पट्टी बहुत अच्छे लगते हैं.


बोरला माथा पट्टी -यह माथा पट्टी राजस्थान की ख़ास ज्वेलरी में से एक होती है. इसलिए ज्यादातर राजस्थानी महिलाएं इस तरह की माथा पट्टी से अपना श्रृंगार करती है. यह ना केवल देखने में सुंदर लगती है  साथ ही दुल्हन के लुक को रॉयल टच भी देती है. आप अपनी शादी के दिन इस माथा पट्टी को कैरी कर सकती हैं. मार्केट में आपको बोरला माथा पट्टी के कई डिजाइन मिल जाएंगे.


मल्टी लेयर - यह कुंदन की माथा पट्टी आपके चेहरे को एक बहुत ही अच्छा लुक देती है.  आपके हेयर स्टाइल को कवर करती है जिससे आपका हेयर स्टाइल और भी सुंदर लगता है. आपकी खूबसूरती को चार चांद लगाने में भी मदद आती है.


चेन स्ट्रिंग माथा पट्टी- अगर आप अपनी शादी पर कुछ सिंपल पर हटके लुक चाहती हैं तो आप चेन स्ट्रिंग माथा पट्टी पहन सकती है. यह माथा पट्टी आपकी ब्राइडल लुक को बहुत ही यूनीक बना देता है. चेन स्ट्रिंग माथा पट्टी  आपके लुक को निखरता भी है.


ये भी पढ़ें


Health Care Tips: महिलाएं इन समस्याओं को भूल कर भी न करें नज़रअंदाज़, हो सकती है दिक्कत


Health Care Tips: आप भी इन समस्याओं से हैं पीड़ित? तो तुरंत करें अपने खान-पान में बदलाव