Underarm Pigmentation: अंडरआर्म्स के पिग्मेंटेशन से ऐसे पाएं छुटकारा, अब नहीं झेलनी पड़ेगी शर्म
Prevent Underarm Darkening: डार्क अंड आर्म्स के कई कारण होते हैं. जैसे आपका बढ़ता मोटापा, हमेशा डियोड्रेंट का इस्तेमाल, जेनेटिक कारणों या फिर शेविंग के लिए केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना आदि.
Prevent Underarm Darkening: कई बार आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि स्लीवलेस ड्रेस आप अंडर आर्म्स के पिग्मेंटेशन(Under Arms Pigmentation) की वजह से नहीं पहन पाती होंगी क्योंकि आपको शर्मिदंगी महसूस होती होगी. अगर आप भी डार्क अंडर आर्म्स की वजह से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप इनसे हमेशा के लिए छुटकारा पा सकती हैं.
डार्क अंड आर्म्स के कई कारण होते हैं. जैसे आपका बढ़ता मोटापा, हमेशा डियोड्रेंट का इस्तेमाल, जेनेटिक कारणों या फिर शेविंग के लिए केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना आदि’. इसलिए आज हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिनकी मदद से आप डार्क अंडर आर्म को दूर कर सकते हैं. आइए जानें इन टिप्स(Tips) को.
डाइट में करें बदलाव
कहा जाता है जैसा बोओगे वैसा पाओगे. इसलिए जैसा खाओगे वैसा ही शरीर से नजर आएगा. आपको अपनी डाइट में विटामिन और खनिजों को शामिल करना चाहिए. इसके लिए सही मात्रा में फल, सब्जियों, साबुत अनाज और प्रोटीन को अपनी डाइट में जरूर लें.
हॉट वैक्सिंग को करें बाय
डार्क अंडर आर्म्स से छुटकारा चाहती हैं तो हेयर रिमूवल क्रहम, हॉट वैक्सिंग और थ्रेडिंग कराने से बचें. लंबे समय तक वैक्सिंग कराने से आपकी स्किन काली पड़ती जाती है. आप शेविंग या लेजर तरीकों को अपना सकती हैं.
केमिकल प्रोडक्ट्स से रहें दूर
डियोडोरेंट्स में कई प्रकार के केमिकल होते हैं जो स्किन में जलन और सूजन को पैदा करते हैं. इसलिए आपको रोल ऑन का इस्तेमाल करना चाहिए.
ग्लाइकोलिक एसिड के साथ बैलेंस
ग्लाइकोलिक एसिड अंडरआर्म पिग्मेंटेशन के इलाज के लिए बेहतर ऑप्शन है. यह आपके पसीने को तोड़ने वाले बैक्टिरिया को हटाता है और बदबू को भी दूर करने में मदद करता है. आपको अंडरआर्म्स में कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना चाहिए ताकि कोई रिएक्शन ना हो.
ये भी पढ़ें: Homemade Lipstick: खुद बनाएं नेचुरल लिपिस्टक, न साइड इफेक्ट होंगे और कई महीने चलेगी
Workout Facts: दस हजार स्टेप्स चलने से सेहत को क्या फायदें मिलते हैं, यहां जानें