How to Take Care of Your Lips in Summer: चेहरे की खूबसूरती में होठों का बहुत बड़ा रोल होता है. हर महिला की यह चाह होती है कि उसके होठ बेहद खूबसूरत दिखे. लेकिन, कई बार गर्मी के मौसम में होंठ ड्राई (Dry Lips) और काले हो जाते हैं. ऐसे में यह चेहरे की खूबसूरत को खराब करने लगते हैं.


गर्मी और लू के कारण होंठ ड्राई (Dry Lips) हो जाते हैं और फटने लगते हैं. ऐसे में लोग इसके लिए होठों पर बाम लगाते हैं. लेकिन, आपको बता दें कि केवल बाम लगाने से यह समस्या दूर नहीं होगी. इस परेशानी को दूर करने के लिए आपको कुछ स्पेशल टिप्स फॉलो (Tips for Caring Lips) करना होगा. तो चलिए हम आपको बताते हैं कि गर्मी के मौसम में किस तरह आप अपने होठों का ख्याल रख सकते हैं.


इस तरह रखें होठों का ख्याल-


होठों को एक्‍सफोलिएट करना न भूलें
हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि गर्मियों में भी गर्म हवा और लू के कारण होठ ड्राई हो सकते हैं. ऐसे में उन्हें हफ्ते में एक बार कम से कम एक्‍सफोलिएट (Exfoliate) करना बहुत जरूरी है. इसके लिए आप शहद और चीनी (Honey and Sugar) को मिलाकर होठों पर लगाएं. इसके बाद हल्के हाथों से इसे एक्‍सफोलिएट करें. होठ कुछ ही देर में बिल्कुल साफ हो जाएंगे.


होठों को हमेशा रखें हाइड्रेट
इस बात का खास ख्याल रखें कि होठों को हमेशा हाइड्रेट रखें. इसे वह स्फॉट और स्मूथ रहते हैं. इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. इसके साथ ही आप गर्मियों में नारियल पानी (Coconut Water), नींबू का जूस (Lime Water) आदि का भी सेवन कर सकते हैं.


होठों का करें मसाज
गर्मियों के दिन में होठों को मैसेज जरूर करें. इससे वह स्फॉट रहते हैं. इसके लिए आप मलाई या दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. होठों के मसाज से इसमें ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) बहुत अच्छा रहता है. इसे गुलाबी और चमकदार बनते हैं.


होठों पर लगाएं सन प्रोटेक्टर
गर्मियों के मौसम में होठों को काला होने से बचाने के लिए आप सन प्रोटेक्टर का इस्तेमाल करें. कोशिश करें कि जो लिप बाम आप यूज करें इसमें SPF मौजूद हो. इससे आपके होंठ धूप में काले नहीं होंगे.


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-


Summer Health Tips: जल्द से जल्द कम करना चाहते हैं वजन तो जरूर करें सौंफ के पानी का सेवन, मिलेंगे कई फायदे


International Family Day 2022: आज मनाया जा रहा है फैमली डे, जानें इस खास दिन को मनाने के पीछे का इतिहास