Beauty Tips for Pink Lips: चेहरे की खूबसबरती बढ़ाने (Beauty Tips) में होठों का बहुत बड़ा रोल होता है. नर्म और पिंक होंठ (Pink Lips) चेहरे की खूबसूरती को कई गुना तक बढ़ा देते हैं. लेकिन, सर्दियों के मौसम में कई बार होठ रूखे और बेजान (Dead Cells on Lips) हो जाते हैं. कई बार लोगों के होंठ इसके काले हो जाते हैं कि वह शर्मिंदगी का कारण बन सकते हैं. अगर आपको भी काले होंठो (Black Lips) से परेशान हैं और जल्द से जल्द इसके मुक्ति पाना चाहते हैं तो हमारे बताए गये आसान टिप्स (Tips to Get Pink Lips) को अपनाकर लिप्स को नर्म और पिंक बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स (Home Remedies for Pink Lips) के बारे में-


रात को सोने से पहले जरूर करें ये काम
रात को सोने से पहले आप होठों को अच्छी तरह से साफ करके इस पर अच्छी क्‍वालिटी का लिप बाम (Lip Balm) लगाएं. अगर आपके पास कोई लिप बॉम नहीं है तो आर घी (Desi Ghee for Lips) लगा सकते हैं. इसके अलावा आप सुबह उठकर किसी सॉफ्ट ब्रश (Soft Brush) से होठों को साफ करें. ऐसा करने से होंठो में बल्ड सर्कुलेश (Blood Circulation) बढ़ता है और होंठो का कालापन और ड्राईनेस कर होता है.  


होठों पर जरूर लगाएं स्क्रब
आपको बता दें लिप्स के कालेपन (Blackness of Lips) को दूर करने के लिए आप घर पर ही नैचुरल स्क्रब बना सकते है. यह नैचुरल स्क्रब बनाने के लिए आप शक्कर, बादाम का तेल और शहद का इस्तेमाल करें. इन सभी को मिलकार स्क्रब (Lip Scrub) तैयार करें. इससे होठों का समाज करें. यह होठों के कालेपन को दूर कर उसे पिंक और स्पॉट बनाने में मदद करता हैं.


ये भी पढ़ें: Omicron Variant: ओमिक्रोन वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, स्टडी में खुलासा- 'वेरिएंट में और बदलाव होने पर वैक्सीन हो जाएगी बेअसर'!


खूब पानी पिएं
आपको बता दें कि स्किन या होठों के कालेपन के नैचुरल तरीके से हठाने के लिए आप बॉडी को डिटॉक्स (Skin Detox) करने की कोशिश करे. इसके में आपकी मदद पानी कर सकता है. दिनभर में कम से कम 7 से 8 गिलास पानी जरूर पिएं. यह शरीर को हाईड्रेटेड करने में मदद करता हैं. 


ये भी पढ़ें: Health Tips: आप भी खाते हैं बासी खाना, जान लें इससे होने वाली स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बारे में...


एक्‍सपायरी डेट वाली लिप बॉम ना करें इस्तेमाल
लिप बॉम यूज करने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि आप एक्‍सपायरी डेट (Expiry date) वाले लिप बाम का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें.  एक्‍सपायरी वाले लिप के इस्तेमाल से होठ काले हो जाते हैं. इसकी जगह आप शिया बटर खरीद के भी यूज कर सकते हैं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.