एक्सप्लोरर
Advertisement
नहीं होगा हेयर फॉल, जब आप इन दो बातों का रखेंगे ख्याल, इन गलतियों से झड़ सकते हैं बाल
जाने-अनजाने बालों का ख्याल रखते-रखते हम खुद ही उनके दुश्मन बन जाते हैं. बालों को स्टाइलिश और खूबसूरत बनाने के लिए ऐसी गलतियां करने लगते हैं, जिससे हेयर फॉल तेजी से बढ़ जाता है.
Hair Care Tips : बालों का टूटकर गिरना, झड़ना आजकल काफी कॉमन समस्या हो गई है लेकिन जब हेयर फॉल तेजी से होने लगता है तब चिंता बढ़ जाती है. इसकी कई वजहें हो सकती हैं. कई बार तो अपने बालों के हम खुद दुश्मन बन जाते हैं. बालों की देखभाल और स्टाइलिश बनाने के चक्कर में कुछ ऐसी गलतियां करने लगते हैं, जो हेयर फॉल (Hair Fall) को बढ़ावा देती हैं. अगर आपके साथ भी यही समस्या है तो डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें उन दो गलतियों के बारें में, जिनकी वजह से बाल तेजी से झड़ रहे हैं.
बालों की देखभाल करते वक्त न करें 2 गलतियां
1. डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, ने बालों की देखभाल करते वक्त हम कौन सी दो गलतियां करते हैं, उसके बारें में बताया है. उनका कहना है कि कुछ लोग हफ्ते में एक बार ही बालों में शैंपूल करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि स्कैल्प में गंदगी रहने से हेयर फॉल ज्यादा होता है. इसलिए भूलकर भी शैंपू को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. गर्मी के दिनों में एक हफ्ते में कम से कम तीन बार शैंपू से हेयर वॉश करना चाहिए.
2.हेयर एक्सपर्ट का कहना है कि बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए अगर कैरोटीन का इस्तेमाल करती हैं तो यह भई हेयर फॉल को बढ़ावा दे सकता है. कैरोटीन के ट्रीटमेंट से बाल कुछ समय के लिए स्टाइलिश और शाइनी बन सकते हैं लेकिन इसका रिजल्ट निगेटिव ही मिलेगा. उन्होंने सलाह दी है कि इसकी बजाय आप हेयर सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके लिए बॉडी में प्रोटीन का इंटेक बढ़ाना चाहिए.
गर्मी में अपनाएं खास हेयर केयर टिप्स
बता दें कि गर्मी में बालों को घना, लंबा और काला बनाने के लिए ऑयलिंग और हेयर मास्क समेत कई चीजों का रूटीन फॉलो करने की सलाह दी जाती है. हफ्ते में कम से कम दो बार ऑयलिंग और शैंपू करने की सलाह दी जाती है. इसके साथ ही नींबू, एलोवेरा या दही जैसे इंग्रेडिएंट्स से बने हेयर मास्क को लगाना भी बेहतर माना जाता है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion