एक्सप्लोरर
Advertisement
शादी में पाना चाहती हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा लुक तो बस 5 दिन पहले शुरू कर दें ये काम
शादी में दुल्हन हर किसी के लिए सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होती है. ऐसे में उन्हें अपनी खूबसूरती और स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है. शादी से पहले कुछ घरेलू उपाय अपनाकर अपने चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं.
Beauty Tips: शादी में हर लड़की खूबसूरत और सबसे हटके दिखना चाहती है. सिर्फ महंगा लहंगा, जूलरी और मेकअप से ये नहीं आ सकता है, ऐसे में नेचुरल ब्यूटी (Beauty Tips) पर फोकस करना भी जरूरी है. ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर शादी से पांच दिन पहले कुछ काम करना शुरू कर दिया जाए तो महफिल में सबसे ज्यादा दमकता चेहरा आपका होगा, जिसे हर कोई निहारता रह जाएगा. जानें चेहरे पर निखार पाने के टिप्स...
1. डाइट में शामिल करें ये चीजें
चेहरे पर निखार पाने के लिए खाने में फल और सब्जियों को भरपूर तौर पर शामिल करें. दिन भर में थोड़ा-थोड़ा भोजन करने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. इससे तनाव मैनेज होता है और चेहरे पर ग्लो आता है.
2. सब्जियों का जूस है फायदेमंद
चेहरे पर निखार पाने के लिए हर दिन कम से कम दो गिलास सब्जियों का जूस पीना चाहिए. टमाटर, पालक और पुदीना का जूस शरीर के अंदर जाकर उसे डिटॉक्स करता है और नेचुरल ग्लो भी देता है.
3. प्रोटीन और कैल्शियम का सेवन करें
अपने खाने में प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर चीजों को शामिल करें. डाइटीशियंस के मुताबिक, खानपान में कम से कम 40 से 45 ग्राम प्रोटीन हर दिन लेना चाहिए.
4. संतरे का जूस पिएं
अगर आप फ्रेश संतरे का जूस पीते हैं तो त्वचा और बालों को सही पोषण मिलेगा. संतरे में विटामिन सी पाया जाता है जो शरीर को दूसरे पोषक तत्वों को अवशोषित करने में हेल्प करता है. इसमें मौजूद न्यूट्रिशंस ब्यूटी बढ़ाने का काम करता है.
5. रिफाइंड फूड से बचें
अगर आप चेहरे पर निखार और खूबसूरती चाहती हैं तो रिफाइंड और तले हुए खाने से पूरी तरह बचना चाहिए. मुंहासों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो में ज्यादा अधिक वसायुक्त खाना ना खाएं।
6. पानी कम न करें
हर दिन में कम से कम 2-3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए. इससे शरीर हाइड्रेट रहता है. आप चाहें तो फ्रेश जूस, नारियल पानी भी पी सकती हैं. इससे फेस पर ग्लो आएगी और खूबसूरती बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
अलका लांबाकांग्रेस नेता
Opinion