Beauty Tips: शादी में हर लड़की खूबसूरत और सबसे हटके दिखना चाहती है. सिर्फ महंगा लहंगा, जूलरी और मेकअप से ये नहीं आ सकता है, ऐसे में नेचुरल ब्यूटी (Beauty Tips) पर फोकस करना भी जरूरी है. ब्यूटी एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर शादी से पांच दिन पहले कुछ काम करना शुरू कर दिया जाए तो महफिल में सबसे ज्यादा दमकता चेहरा आपका होगा, जिसे हर कोई निहारता रह जाएगा. जानें चेहरे पर निखार पाने के टिप्स...
1. डाइट में शामिल करें ये चीजें
चेहरे पर निखार पाने के लिए खाने में फल और सब्जियों को भरपूर तौर पर शामिल करें. दिन भर में थोड़ा-थोड़ा भोजन करने से ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है. इससे तनाव मैनेज होता है और चेहरे पर ग्लो आता है.
2. सब्जियों का जूस है फायदेमंद
चेहरे पर निखार पाने के लिए हर दिन कम से कम दो गिलास सब्जियों का जूस पीना चाहिए. टमाटर, पालक और पुदीना का जूस शरीर के अंदर जाकर उसे डिटॉक्स करता है और नेचुरल ग्लो भी देता है.
3. प्रोटीन और कैल्शियम का सेवन करें
अपने खाने में प्रोटीन और कैल्शियम से भरपूर चीजों को शामिल करें. डाइटीशियंस के मुताबिक, खानपान में कम से कम 40 से 45 ग्राम प्रोटीन हर दिन लेना चाहिए.
4. संतरे का जूस पिएं
अगर आप फ्रेश संतरे का जूस पीते हैं तो त्वचा और बालों को सही पोषण मिलेगा. संतरे में विटामिन सी पाया जाता है जो शरीर को दूसरे पोषक तत्वों को अवशोषित करने में हेल्प करता है. इसमें मौजूद न्यूट्रिशंस ब्यूटी बढ़ाने का काम करता है.
5. रिफाइंड फूड से बचें
अगर आप चेहरे पर निखार और खूबसूरती चाहती हैं तो रिफाइंड और तले हुए खाने से पूरी तरह बचना चाहिए. मुंहासों से छुटकारा पाना चाहती हैं तो में ज्यादा अधिक वसायुक्त खाना ना खाएं।
6. पानी कम न करें
हर दिन में कम से कम 2-3 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए. इससे शरीर हाइड्रेट रहता है. आप चाहें तो फ्रेश जूस, नारियल पानी भी पी सकती हैं. इससे फेस पर ग्लो आएगी और खूबसूरती बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें