Beauty Tips: चाहे खाएं, चाहे चेहरे पर लगाएंए उड़द दाल के ये फायदे कमाल के हैं ऐसे ट्राई करें
Urad Dal For Skin:उड़द दाल केवल खाने के ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद है. आइए आज आपको इसका किन किन चीजों में कैसे प्रयोग करना है इसके बारे में बताते हैं.
Urad Dal For Skin: स्किन पर कई तरह की समस्या होने लगती है. जैसे एक्ने, टैन, पिग्मेंटेशन, पिंपल्स और काले धब्बे जैसी संबंधीत समस्याओं का सामना हमें आए दिन करना पड़ता है. जिसके लिए आप आए दिन बाजार से केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट लेकर आते हैं और उसका इस्तेमाल करते हैं पर रिजल्ट ना के बराबर मिलता है. ऐसे में आज हम आपको किचन में मौजूद दाल के प्रयोग से इन समस्याओं से बिना नुकसान पहुंचाए स्किन को मिलने वाले फायदों के बारे में बताएंगे.
जी हां, आप सोच रहे होंगे कि उड़द दाल(Urad Dal For Skin) तो खाने में प्रयोग किया जाता है फिर स्किन से इसका क्या लेना देना. आपको बता दें कि उड़द दाल का प्रयोग आप त्चचा के लिए भी कर सकते हैं. आइए जानें कैसे करें इसका प्रयोग और इनके फायदों(Benefits Of Urad Dal For Skin) के बारे में.
टैनिंग के लिए कर सकते हैं प्रयोग
अगर आपको सनबर्न या स्किन पर टैनिंग हो गई है तो काली उड़द दाल का प्रयोग इस पर कूलिंग इफेक्ट देगा. इतना ही नहीं यह स्किन से टैनिंग को भी हटाने में मदद करता है. इसके लिए आपको उड़द दाल को रात भर भिगो कर रखना होगा फिर अगले दिन उसे मिक्सी में पीस लें. अब इसमें दही मिलाकर अपने चेहरे और गर्दन पर लगा कर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद ठंडे पानी से धोलें. आप सप्ताह में इस पैक को तीन बार प्रयोग कर सकते हैं.
डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए करें प्रयोग
उड़द दाल में पाए जाने वाला एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टी एक्ने के निशान को हटाने में मदद करता है. इसके लिण्ए आप उड़द दाल को रात भर भिगो कर छोड़ दें. अगले दिन इसका पेस्ट बना लें. पेस्ट में चावल का आटा मिलाएं और नींबू का रस मिलाएं. अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट बाद धोलें. सप्ताह आप इस पैक को दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्किन कॉम्पलेक्शन की समस्या को करता है दूर
उड़द दाल में नेचुरल ब्लीचिंग के गुण पाए जाते हैं. यह आपकी स्किन टोन को हल्का करने में मदद करता है. इसके लिए आपको उड़ दाल और बादाम को रात भर भिगो कर रखना है अगले दिन इसका पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं फिर ठंडे पानी से धोलें. सप्ताह में तीन बार इसका प्रयोग करें परिणाम धीरे धीरे खुद नजर आने लगेगा.
ये भी पढ़ें: Fitness Mantra: बॉडी को शेप में रखने के लिए अपनाएं ये पांच बेसिक उपाय
Janmashtami 2022: कान्हा की 3 अद्भुत बाल लीलाएं, जिसने सबको किया हैरान