Right Age To Apply Anti Aging Cream: कई लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि उन्हें एंटी एजिंग क्रीम (Anti Aging Cream) का इस्तेमाल करना चाहिए भी या नहीं. इस कंफ्यूजन में वह क्रीम का इस्तेमाल करना या तो देर से शुरू करती हैं या फिर पहले ही इस्तेमाल करने लगती है.
आपको कंफ्यूजन न हो इसलिए हम बताएंगे कि किस उम्र में एंटी एजिंग क्रिम का इस्तेमाल करना चाहिए. देर किस बात की चलिए जानते हैं कि सबसे पहले एंटी एजिंग क्रीम का किस उम्र से इस्तेमाल करना चाहिए.
एंटी एजिंग क्रीम लगाने की सही उम्र
एंटी एजिंग क्रीम को लगाने की सही उम्र 20 के अंत और 30 के शुरुआत में सबसे सही होती है. वैसे तो आपको अपनी स्किन पर एजिंग के लक्षणों को समझने में हो सके सालो लग जाएं. ऐसे में आपको एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल शुरू कर देना चाहिए ताकि उम्र बढ़ने का प्रोसेस स्लो होने लगे. इसके साथ ही आपको अपनी डायट, स्किन केयर रूटीन और हेल्दी आदतों का भी ख्याल रखना है.
स्किन को टाइट और हाइड्रेट रखने में करता है मदद
आपकी उम्र बढ़ती है तो उसका सबसे पहला अस्र स्किन पर ही देखने को मिलता है. जैसे त्वचा का रूखापन, टाइटनिंग का खोना आदि. अगर आप लगातार एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल करते हैं तो इन समस्याओं से आपको निजात मिल सकती है. इसके लिए आप हिप सीड ऑयल का इस्तेमाल करें. ये आपकी आंखों, गालों और गर्दन के आसपास की ढीली स्किन को टोन करने में मदद करता है. साथ ही यह त्वचा के रूखेपन को दूर कर हाइड्रेट करने में भी मदद करता है.
दाग धब्बों और रंगत को सुधारने में करता है मदद
एंटी एजिंग इमल्शन में 15 एसपीएफ होते हैं. यह सनस्क्रीन आपकी स्किन को सूरज की किरणों से बचातर है. ऐसे में ये क्रीम आपके चेहरे पर होने वाले धब्बों को रोकता है. साथ ही यह स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले सेल से भी लड़ने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: Parenting Tips: बच्चे क्यों करते हैं मनमानी? कैसे आप उनकी इस आदत को बदल सकते हैं, यहां समझें